TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

Nitin Desai: कौन हैं वो 5 लोग जिनपर लगा आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई की मौत का इल्जाम ?

Nitin Desai: हाल ही में बॉलीवुड के जाने माने आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने खुदकुशी कर इंडस्ट्री समेत सबकों हैरान कर दिया। उनकी मौत के साथ कई जानकारी भी सामने आईं। 2 अगस्त की सुबह जब नितिन देसाई ने आत्महत्या की तो किसी को भी यकीन नहीं हुआ। लोगों की दिलचस्पी इसके पीछे की वजह […]

Nitin Desai
Nitin Desai: हाल ही में बॉलीवुड के जाने माने आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने खुदकुशी कर इंडस्ट्री समेत सबकों हैरान कर दिया। उनकी मौत के साथ कई जानकारी भी सामने आईं। 2 अगस्त की सुबह जब नितिन देसाई ने आत्महत्या की तो किसी को भी यकीन नहीं हुआ। लोगों की दिलचस्पी इसके पीछे की वजह में थी। फिर इस मामले से जुड़ा एक अपडेट आया जिसमें ये कहा गया कि आर्ट डायरेक्टर बहुत बड़े कर्जे में डूबे हुए थे और उसी के तनाव में ये कदम उठाया गया।

पत्नी नेहा ने लगाए आरोप (Nitin Desai)

अब उनकी पत्नी ने कुछ लोगों को पर नितिन देसाई को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। उनकी पत्नी ने 4 अगस्त को एडलवाईज ग्रुप और ECL फाइनेंस कंपनी के अधिकारी समेत पांच लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। यह FIR सेक्शन 306 और IPC 34 के तहत दर्ज की गई है। वहीं एडलवाईज एआरसी ने इस बात से इनकार किया है कि लोन को रिकवर करने के लिए नितिन पर किसी भी प्रकार का दबाव डाला जा रहा था। ये भी पढ़ेंः मई में ही इलियाना डिक्रूज ने रचा ली थी शादी ? मिस्ट्री मैन Michael Dolan को लेकर बड़ा खुलासा

दर्ज कर ली गई शिकायत

नितिन देसाई की पत्नी नेहा के बयान के बाद ही खालापुर पुलिस स्टेशन में पहली शिकायत दर्ज की गई थी। पुलिस अधिकारी ने इस बारे में बात करते हुए कहा- FIR में एडलवाईज के चेयरमैन राशेष शाह, कंपनी के अधिकारी स्मित शाह, केयूर मेहता नाम के एक अन्य व्यक्ति, एडलवाइस एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी के आर के बंसल और जितेंद्र कोठारी पर हुई है।

कितने करोड़ का था कर्जा ?

रिपोर्ट की मानें तो नितिन पर करीब 250 करोड़ रुपए का कर्ज था। उन्होंने एक कंपनी से 180 करोड़ रुपए कर्ज लिया था। ये कर्ज उन्होंने अपने स्टूडियो के लिए लिया था। ब्याज मिलाकर कर्ज की रकम 250 करोड़ रुपए हो गई थी। इसके साथ ही वे लंबे वक्ते डिप्रेशन से भी जूझ रहे थे।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.