TrendingKBC 16Saif Ali Khan

---Advertisement---

New Song: नेहा कक्कड़ के नए म्यूजिक एल्बम ‘बारिश में तुम’ का टीजर आउट, गौहर-जैद की केमेस्ट्री ने जीते दिल

Baarish Mein Tum Teaser: बॉलीवुड की मशहूर प्लेबैक सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) अपनी खूबसूरत आवाज से लोगों का दिल जीतती नजर आती हैं। इसी कड़ी में एक्ट्रेस अपना नया म्यूजिक एल्बम लेकर आ रही हैं। इस म्यूजिक एल्बम का नाम ‘बारिश में तुम’ (Baarish Mein Tum) है, जिसमें रियल लाइफ कपल गौहर खान (Gauahar […]

Baarish Mein Tum Teaser: बॉलीवुड की मशहूर प्लेबैक सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) अपनी खूबसूरत आवाज से लोगों का दिल जीतती नजर आती हैं। इसी कड़ी में एक्ट्रेस अपना नया म्यूजिक एल्बम लेकर आ रही हैं। इस म्यूजिक एल्बम का नाम 'बारिश में तुम' (Baarish Mein Tum) है, जिसमें रियल लाइफ कपल गौहर खान (Gauahar Khan) और जैद दरबार (Zaid Darbar) का रील लाइफ रोमांस देखने को मिलेगा। यहाँ पढ़िएअनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप ने पास्ट रिलेशनशिप को किया याद, बोलीं- ‘मैं टॉक्सिक…

'बारिश में तुम' का टीजर आउट

नेहा कक्कड़ ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'बारिश में तुम' गाने का टीजर (Baarish Mein Tum Teaser) शेयर किया है। इस टीजर में गौहर और जैद एथनिक वियर में रोमांस फरमाते नजर आ रहे हैं। साथ ही दोनों की जोड़ी और केमेस्ट्री फैंस के बज को हाई कर रही है।

सामने आई रिलीज डेट

वीडियो को पोस्ट करने के साथ ही नेहा कक्कड़ ने गाने की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है। एक्ट्रेस ने कैप्शन के जरिए गाने की रिलीज डेट की जानकारी देते हुए लिखा है,'गाना 5 सितंबर को आउट हो रहा है। बनें रहें।' नेहा का ये पोस्ट सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर छाया हुआ है और कुछ ही देर में इसे हजारों लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं, फैंस को कमेंट सेक्शन में गाने के लिए अपनी एक्साइटमेंट जाहिर करते देखा जा रहा है। यहाँ पढ़िए विराट कोहली ने पोस्ट की अनुष्का शर्मा की तस्वीर, डेविड वॉर्नर ने कर दिया ये कमेंट

दिखेगी गौहर-जैद की केमेस्ट्री

'बारिश में तुम' गाना नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह ने मिलकर गाया है। इसका म्यूजिक शोकिड ने दिया है। वहीं लिरिक्स समय गुलाटी के हैं। वीडियो में जैद दरबार और गौहर खान की बॉन्डिंग देखते ही बन रही है। यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से  जुड़ी ख़बरें  Click Here –  News 24 APP अभी download करें  

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.