Pathaan New Poster: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की ‘पठान’ (Pathaan) काफी लंबे समय से चर्चाओं में बनी हुई है। फिल्म देखने के लिए फैंस काफी दिनों से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म को लेकर मेकर्स लगातर नए-नए अपडेट फैंस संग शेयर कर रहे हैं और अब फिल्म का नया पोस्टर आउट हो गया है, जिसने सोशल मीडिया का बज हाई कर दिया है। आप भी देखिए ‘पठान’ का नया पोस्टर।
‘पठान’ का पोस्टर जारी
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) के नए पोस्टर में आप देख सकते है कि एक्टर का एक्शन लुक देखने को मिल रहा है। वहीं पोस्टर में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) का भी अवतार दिखाया गया है जिसमें वो भी एक्शन लुक में नजर आ रहे हैं और सभी ने हाथों में गन ले रखी है। इस लुक को देखने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म में सभी का जबरदस्त एक्शन होगा।
और पढ़िए –Sam Bahadur Release Date: ‘सैम बहादुर’ की रिलीज डेट का ऐलान, विक्की कौशल का दिखेगा दमदार अंदाज
SRK – DEEPIKA – JOHN: ‘PATHAAN’ 55 DAYS TO GO… #NewPoster of #Pathaan, featuring #SRK, #DeepikaPadukone and #JohnAbraham… The #SiddharthAnand directorial arrives in *cinemas* on 25 Jan 2023 [#RepublicDay weekend] in #Hindi, #Tamil and #Telugu. #YRF50 pic.twitter.com/4MsVD2oKHr
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 1, 2022
फिल्म में किए गए ये बदलाव
‘पठान’ (Pathaan) फिल्म ने डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) ने फिल्म में बदलाव पर भी कई खुलासे किए। सिद्धार्थ आनंद ने कहा था कि, ‘पठान के दो गाने जबरदस्त हैं। इसलिए, इन्हें पहले रिलीज करने की योजना बनाई गई है जिससे ट्रेलर से पहले लोगों को गानों का भरपूर लुत्फ उठा सके।’ इसी के साथ उन्होंने आगे कहा कि, ‘दिसंबर में क्रिसमस और नए साल की छुट्टियों को देखते हुए लोग पार्टियों में बिजी रहते हैं। ऐसे में गाने रिलीज करने का ये सही मौका है।’ इतना ही नहीं सिद्धार्थ आनंद ने कई और खुलासे किए।
शाहरुख खान निभाएंगे ये किरदार
सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) ने ये भी कहा था कि, ‘फिल्म के दो शानदार गानों को पहले रिलीज किया जाएगा।’ रिपोर्ट के मुताबिक ये भी खबर है कि, इस फिल्म का ट्रेलर जनवरी 2023 में जारी होगा और फिल्म को कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। शाहरुख खान फिल्म ‘पठान’ में सीक्रेट एजेंट के किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे।वहीं जॉन अब्राहम का फिल्म में नेगेटिव रोल देखने को मिलेगा। इसी के साथ दीपिका भी एक्शन करते हुई नजर आएंगी। इनता ही नहीं फिल्म में सलमान खान (Salman Khan) का स्पेशल रोल होगा और ये 25 जनवरी 2023 को रिलीज होगी।
यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें