Nawazuddin Siddiqui’s mother files FIR against his wife Aaliya: बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मां मेहरुनिसा सिद्दीकी ने अभिनेता की पत्नी आलिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, वर्सोवा पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है। वर्सोवा पुलिस के मुताबिक आरोप है कि आलिया की नवाजुद्दीन की मां से बहस हो गई थी।
क्या है मामला?
पुलिस के मुताबिक, नवाजुद्दीन, उनकी मां और आलिया उर्फ जैनब के बीच संपत्ति का विवाद है। भारतीय दंड संहिता की धारा 452, 323, 504 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक जैनब नवाजुद्दीन की दूसरी पत्नी हैं। नवाजुद्दीन ने करीब एक दशक पहले आलिया उर्फ अंजना किशोर पांडे उर्फ जैनब से शादी की थी। वे बेटे यानि सिद्दीकी और बेटी शोरा सिद्दीकी के माता-पिता हैं।
ये भी पढ़ें: अजय देवगन ने अथिया और राहुल को दी शादी की बधाई, खास अंदाज में किया विश
2020 में आलिया ने नवाजुद्दीन को कानूनी नोटिस भेज तलाक की मांग की थी। उन्होंने अलग होने के अपने फैसले के पीछे की वजह भी बताई थी। आलिया ने आरोप लगाया था कि उनके साथ घरेलू हिंसा की गई थी। उन्होंने दावा किया कि नवाजुद्दीन के भाई शमास सिद्दीकी ने उनके साथ मार-पीट की है। हालांकि, साल 2021 में आलिया ने नवाजुद्दीन को तलाक देने से मना कर दिया और साथ रहने की बात कही थी।
नवाजुद्दीन का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो नवाजुद्दीन को आखिरी बार टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया-स्टारर ‘हीरोपंती 2’ में खलनायक के रूप में देखा गया था। उनकी कई फिल्में पाइपलाइन में हैं और जल्द ही रिलीज होने वाली हैं। नवाजुद्दीन की आने वाली फिल्मों में ‘हडी’ शामिल है। इसमें वह एक ट्रांसवुमन की भूमिका निभाएंगें। इसका निर्देशन अक्षत अजय शर्मा ने किया है।
यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें