Monday, October 2, 2023
-विज्ञापन-

Liplock Scene करते हुए सब कुछ भूल बैंठी ये एक्ट्रेस, डायरेक्टर बोलते रहे कट…कट…कट

Nargis Fakhri Imraan Hashmi Liplock Scene: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में सीरियल किसर के नाम से फेमस इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) इन दिनों अपने एक पुराने किस सीन को लेकर चर्चा में छाए हुए हैं। अक्सर ऐसा हो जाता है जब स्टार्स कुछ सीन करते हुए अपने होश खो बैठते हैं। ऐसा ही कुछ फिल्म अजहर के सेट पर नरगिस फाकरी (Nargis Fakhri) के साथ हुआ था।

फिल्म में नरगिस और इमरान लीड रोल में थे और उन दोनों के बीच एक इंटिमेट सीन फिल्माया गया था। इस सीन को करते वक्त नरगिस आउट ऑफ कंट्रोल हो गई जिसे रोकने के लिए डायरेक्टर कट…कट…कट बोलते रह गए। आइए जानते हैं क्या है पूरा माजरा।

यह भी पढ़ें:  अगस्त में ये फिल्में देंगी सिनेमाघरों पर दस्तक, फैंस की बढ़ रही है एक्साइटमेंट

फोटो हुई वायरल  (Nargis Fakhri Imraan Hashmi Liplock Scene)

आपको बता दें कि हाल ही में इमरान और नरगिस का किसिंग सीन का एक BTS फोटो वायरल हो रही है। इस सीन में साफ दिखाई दे रहा है कि एक्ट्रेस Nargis Fakhri और इमरान हाशमी किस कर रहे हैं। एक्ट्रेस सीन में इतना खो गईं की डायरेक्टर कट…कट…कट बोलते हैं, लेकिन नरगिस रुकने का नाम ही नहीं ले रही थीं।

Nargis Fakhri Imraan Hashmi

किसिंग सीन पर नरगिस ने कही ये बात

इस किसिंग सीन को लेकर नरगिस ने कहा था कि- ‘मुझे एक लड़के को करीब 5 बार किस करना था. मैंने बोल दिया था इसके लिए मैं एक्स्ट्रा चार्ज करूंगी। क्योंकि ये मेरे कॉन्ट्रैक्ट में नहीं था। मुझे पता है ये कर के वो काफी खुश थे। वो झूठ बोल रहे थे कि उन्हें इन सीन्स के बारे में पता नहीं था’।

Nargis Fakhri Imraan Hashmi

इस फिल्म के गाने के लिए फिल्माया गया था सीन  (Nargis Fakhri Imraan Hashmi Liplock Scene)

बताते चलें कि, नरगिस और इमरान के बीच का ये किसिंग सीन फिल्म अजहर के एक गाने ‘बोल दो ना ज़रा’ के लिए शूट किया गया था।

ये फिल्म क्रिकेटर अजहरुद्दीन की बायोपिक पर आधारित थी। फिल्म में दोनों के इस सीन ने गदर मचा दिया था। बेशक फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी लेकिन इसका गाना हिट रहा।

Latest

Don't miss

Big B की नातिन Navya ने डेब्यू वॉक से लूटी महफिल, मामी Aishwarya Rai का दिखा अलग स्वैग

Navya Naveli Nanda Debut: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की बेटी श्वेता बच्चन की बेटी नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) भले...

Nirahua-Amrapali Song Video Viral: आम्रपाली संग निरहुआ ने किया जमकर रोमांस, मिले 12 मिलियन से ज्यादा व्यूज

Nirahua-Amrapali Song Video Viral: भोजपुरी गानों ने इन दिनों धूम मचाई हुई है। भोजपुरी एक्टर दिनेश लाल यादव (Dinesh lal yadav) उर्फ निरहुआ (Nirhua)...

Tejas Teaser Out: Kangana Ranaut उड़ाएंगी दुश्मनों के छक्के, बोलीं- ‘जंग के मैदान में अब जंग’

Kangana Ranaut Tejas Teaser Out: बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस कंगना रनौत(Kangana Ranaut) की फिल्म 'चंद्रमुखी 2' (Chandramukhi 2) ने इसी हफ्ते थियेटर में एंट्री...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here