Jaya Prada होगीं गिरफ्तार, कोर्ट में पेश होने का आदेश, 7वीं बार गैर जमानती वारंट जारी
MP MLA court orders Rampur SP to arrest Jaya Prada and produce actress in court read
Jaya Prada Arrest: बॉलीवुड एक्ट्रेस जया प्रदा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। चुनाव आचार संहिता उल्लंघन मामले में एक्ट्रेस रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट में नहीं पहुंचीं। कोर्ट ने उनके खिलाफ सातवीं बार गैर जमानती वारंट जारी हो गया है। वहीं, इस मामले में 27 फरवरी को अगली सुनवाई होगी।
सातवीं बार गैर जमानती वारंट जारी
इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने विशेष टीम का गठन कर जया प्रदा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर आदेश दिया है। वरिष्ठ अधिकारी अमरनाथ तिवारी ने बताया कि पूर्व सांसद जया प्रदा के खिलाफ सातवीं बार गैर जमानती वारंट जारी किया गया, लेकिन बाद भी वह सोमवार (12 फरवरी) को कोर्ट मे हाजिर नहीं हईं।
यह भी पढ़ें- BreakUp confirm! एजाज खान और पवित्रा पुनिया हुए अलग, बिग बॉस के घर में बनी थी जोड़ी
2009 में दर्ज हुए दो मामले
जया प्रदा के खिलाफ साल 2009 में आचार संहिता उल्लंघन के दो मामले दर्ज किए गए थे। उस समय एक्ट्रेस रामपुर सीट से Bjp उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ी थीं। हालांकि, वो ये चुनाव हार गई थीं। जया के खिलाफ स्वार और केमरी थाने में चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में FIR दर्ज कराई गई थी। वहीं, दूसरे मामले में एक्ट्रेस पर पिपलिया मिश्र गांव में आयोजित किए गए जनसभा में आपत्तिजनक टिप्पणी करने का भी आरोप लगाया गया था।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.