Mirzapur The Film: ओटीटी की दुनिया में अपनी धाक जमाने वाली फेमस वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ अब बड़े पर्दे यानी सिनेमाघरों में तहलका मचाएगी. वेब सीरीज ऑडियंस को खूब पसंद आई और फिर क्या इसके पार्ट्स ने भी गजब का तहलका मचाया. अब ‘मिर्जापुर: द फिल्म’ की शूटिंग चल रही है. फिल्म को लेकर फैंस का उत्साह भी लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं इसी बीच गुड्डू भैया का किरदार निभाने वाले अली फजल ने फिल्म से अपना पहला लुक शेयर किया है. उन्होंने एक वीडियो डाला है, जिसने सोशल मीडिया पर फैंस के बीच खलबली मचा दी है.
अली फजल ने शेयर किया वीडियो
‘मिर्जापुर’ फिल्म से अपना पहला लुक शेयर करते हुए अली फजल ने फैंस का उत्साह बढ़ा दिया है. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ” फिल्म मिर्जापुर की शूटिंग जारी है. शेड्यूल राजस्थान है. असीम प्रेम और आतिथ्य सत्कार के लिए जैसलमेर और जोधपुर का धन्यवाद. आपने हमें अपना समझा. उन सभी होटलों का भी धन्यवाद, जिन्होंने दूर रहकर हमें घर जैसा महसूस कराया.” इसके साथ ही उन्होंने लिखा, “खम्मागणी!! और सबसे भी मिलाना है आपको. पूरी पलटन खेल रही है.” उन्होंने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें अली फजल सेट पर पहुंचते नजर आ रहे हैं. उनके पुराने अंदाज को देखकर फैंस का एक्साइटमेंट भी काफी बढ़ गया है.
कहां हो रही है फिल्म की शूटिंग?
‘मिर्जापुर: द फिल्म’ की शूटिंग राजस्थान के जैसलमेर की खूबसूरत लोकेशन्स पर हो रही है. शूटिंग की लोकेशन राजस्थान को चुनना दिखाता है कि फिल्म में आपक कई बेहतरीन सीन देखने को मिलेंगे. बता दें कि फिल्म शूटिंग के लिए जैसलमेर डायरेक्टर्स के लिए भारत की सबसे शानदार जगहों में से एक है.
कब रिलीज होगी फिल्म?
इस फिल्म के रिलीज होने का फैंस को बेसब्री से इंतजार है, लेकिन अभी फिल्म रिलीज होने की एक्जेक्ट डेट सामने नहीं आई है. हालांकि यह फिल्म साल 2026 में रिलीज होने की उम्मीद है. फिल्म को लेकर मेकर्स बहुत बड़े लेवल पर तैयारी कर रहे हैं, जिससे सिनेमाघर में दर्शकों को वही पुराना ‘मिर्जापुर’ वाला स्वैग मिल सके. ओटीटी से फिल्म तक के सफर के बाद ये तो साफ हो गया है कि कालीन भैया और गुड्डू भैया की यह जंग अब मोबाइल की स्क्रीन से निकलकर बड़े पर्दे पर दिखने वाली है. बता दें कि फिल्म में पंकज त्रिपाठी, अली फजल गुड्डू, दिव्येंदु मुन्ना त्रिपाठी और अभिषेक बनर्जी लीड में नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन गुरमीत सिंह कर रहे हैं.