Friday, 24 January, 2025

---विज्ञापन---

Milind Soman Ankita Konwar Lip Lock: लद्दाख में रोमांटिक हुए मिलिंद सोमन, पत्नी अंकिता कंवर को किया लिप-लॉक किस

Milind Soman Ankita Konwar Lip Lock: फेमस मॉडल और एक्टर मिलिंद सोमन (Milind Soman) अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं। वहीं उनकी पत्नी अंकिता कंवर (Ankita Konwar) भी अपने स्वास्थ और फिटनेस बनाए रखने के लिए काफी मेहनत करती हैं। अंकिता आए दिन अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर योगा के वीडियो शेयर करती रहती […]

Milind Soman Ankita Konwar Lip Lock: फेमस मॉडल और एक्टर मिलिंद सोमन (Milind Soman) अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं। वहीं उनकी पत्नी अंकिता कंवर (Ankita Konwar) भी अपने स्वास्थ और फिटनेस बनाए रखने के लिए काफी मेहनत करती हैं। अंकिता आए दिन अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर योगा के वीडियो शेयर करती रहती हैं। इसी कड़ी में जोड़े का लद्दाख से एक वीडियो (Milind Soman Ankita Konwar Video) ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों रोमांटिक होते हुए लिप-लॉक किस करते नजर आ रहे हैं।

यहाँ पढ़िए एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं गौरी और सुहाना खान, मां-बेटी का दिखा स्वैग

लद्दाख में अंकिता को किस करते नजर आए मिलिंद सोमन

रविवार शाम को मिलिंद ने एक वीडियो (Milind Soman Video) शेयर किया है, जिसमें वह नीले आसमान के नीचे लद्दाख के शानदार पहाड़ों के बीच अपनी पत्नी अंकिता को किस करते नजर आ रहे हैं। दोनों लद्दाख में छुट्टियां मना रहे हैं। इसी बीच कपल अपना क्वालिटी टाइम साथ बिताते देखा गया है। वीडियो की शुरुआत में मिलिंद ने हाथ में अंकिता की तरबूज की प्लेट पकड़ी है और वह पास आकर अंकिता को किस करते देखे जा रहे हैं। इसके बाद अंकिता के उन्हें चिढ़ाने पर वह उनकी नाक पर किस करते दिखाई दिए। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। पोस्ट शेयर करते हुए मिलिंद ने कैप्शन में लिखा,’ सबसे चमकीला नीला आसमान ,सबसे स्वादिष्ट तरबूज और लद्दाख में सबसे प्यारी किस, इससे बेहतर और क्या हो सकता है?’

4 साल पहले हुई थी शादी

मिलिंद सोमन और अंकिता कोंवर की शादी अप्रैल 2018 में हुई थी। तमाम नेगेटिविटी और बातचीत के बाद हैंडसम हंक मिलिंद अपने प्यार अंकिता के साथ शादी के बंधन में बंध गए। मिलिंद और अंकिता ने केवल परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में प्राइवेट शादी की थी। इसके बाद से यह कपल खुशी-खुशी अपनी शादी निभा रहा है। इतने सालों में दोनों ने एक दूसरे के साथ काफी पोस्ट साझा किया है।

यहाँ पढ़िए ब्लैक लुक में दिखीं आलिया भट्ट, फैंस ने एक्ट्रेस पर लुटाया प्यार

लिप किस पर फैन्स का रिएक्शन

मिलिंद सोनम द्वारा पोस्ट किए गए इस वीडियो पर उनके फैन्स ने हजारों लाइक्स और कमेंटस किए हैं। उनकीं केमिस्ट्री लोगों को बहुत पसंद आती है। उनके फैन्स ने वीडियो पर ‘एडिक्टेड कपल’, ‘क्यूट’और ‘लुकिंग नाइस’ जैसे काफी सारे कमेंट्स करके उन्हें प्यार दिया है। तो वहीं एक फैन ने यह भी लिखा है, ‘आप दोनों कपल के तौर पर बहुत पाजिटिव वाइब्ज़ देते हो, भगवान आप दोनों को आशीर्वाद दें’।

यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से  जुड़ी ख़बरें

 Click Here –  News 24 APP अभी download करें

First published on: Sep 11, 2022 06:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.