बॉलीवुड एक्ट्रेस और रियलिटी शोज की जज, डांसर मलाइका अरोड़ा अपनी फिटनेस के लिए काफी मशहूर हैं 52 साल की उम्र में भी बहुत बेहद फिट हैं और हमेशा ही एक्सरसाइज, योगा करते हुए अपने सोशल मीडिया पर फोटोज वीडियोज शेयर करती रहती हैं. वहीं, सभी जानते हैं कि वह खाने की भी बहुत शौकीन है. उन्होंने अपने बेटे अरहान के साथ मिलकर एक लग्जरी रेस्टोरेंट खोला है जिसका नाम ‘स्कारलेट हाउस’ है. यह रेस्टोरेंट मुंबई के 90 साल पुराने इंडो पुर्तगाली बंगले में स्थित बांद्रा के पाली विलेज में बना है. यहां पर अक्सर ही बॉलीवुड के सेलेब्स भी आते रहते हैं और फूड ब्लॉगर्स भी शिरकत करते हैं. यहां पर हर तरह का खाना मिलता है फिर चाहे वह वेज हो या फिर नॉन वेज खाना हो. हालांकि इन दिनों मलाइका का रेस्टोरेंट अपनी महंगी कीमतों के कारण चर्चा में है.
कुछ ऐसा है मलाइका का रेस्टोरेंट
दरअसल, मलाइका अरोड़ा ने अपने बेटे अरहान के साथ 2024 में दिसंबर में 100 सीट वाले रेस्टोरेंट की शुरुआत की. इसके अलावा बिजनेसमैन धवल उदेशी और मलाया नागपाल भी इसके सह-मालिक है. रेस्टोरेंट को विंटेज लुक दिया गया है और यह 2,500 वर्ग फुट में फैला है. जहां पर न सिर्फ खाने की चीजें बल्कि कॉफी, वाइन, भी मिलती है और यहां पर एक शानदार डाइनिंग एरिया भी है.
मलाइका के रेस्टोरेंट में मिलती हैं ये खास ड्रिंक्स
मलाइका ने अपने रेस्टोरेंट कुछ खास ड्रिंक्स की शुरुआत की है. जिसमें कुछ ऐसी ड्रिंक्स भी है जो आपको सारा दिन हाइड्रेट और फ्रेश फील कराएंगी.यह आपकी स्किन के लिए और बॉडी रिकवरी में भी मदद करता है. इसमें से एक 350 रुपये की एंटी एजिंग इन्फ्यूस्ड वॉटर भी शामिल है. इसके अलावा हैंगओवर दूर करने वाली ड्रिंक भी मेन्यू में शामिल है. साथ ही अलग तरह के जूस भी हैं, जिसमें चुकंदर, कोकम, अनार, तरबूज, करी पत्ते का जूस और नींबू शामिल है.इन सभी ड्रिंक्स की कीमत 450 रुपये है. वहीं, नॉन अल्कोहोलिक ड्रिंक्स की कीमत 650 से 700 रुपये तक है. इस रेस्टोरेंट में सबसे महंगी चीज 20.900 की शैम्पेन है.
खिचड़ी और एवोकाडो टोस्ट की कीमत जान होंगे हैरान
रेस्टोरेंट के मेन्यू को लेकर बात करें तो यहां काफी कुछ है खाने को. जो लोग खिचड़ी खाना पसंद करते हैं उनके लिए यहां पर मसाला खिचड़ी भी है और इसकी कीमत 550 रुपये है. साथ ही एवोकाडो टोस्ट जो ज्यादातर सेलेब्स का फेवरेट है उसकी कीमत 625 रुपये है. यहां पर शाकाहारी अंजीर और बर्राटा ब्लिस सलाद भी है और इसकी कीमत 720 रुपये है. नॉनवेज पसंद करने वाले लोगों के लिए यहां बटर चिकन भी है और इसकी कीमत 750 रुपये है.
यह भी पढ़ें- Rashmika Mandanna-Vijay Devarakonda उदयपुर में करेंगे शादी, सामने आ गई वेडिंग डेट