Monday, 23 December, 2024

---विज्ञापन---

दिवंगत अभिनेत्री मधुबाला की बायोपिक का ऐलान, इस दिग्गज निर्देशक के हाथों में सौंपी गई फिल्म की कमान

Madhubala Biopic: हिंदी सिनेमा की दिवंगत अभिनेत्री मधुबाला की बायोपिक को लेकर लंबे समय से चर्चा हो रही है। इस बीच फिल्म की आधिकारिक घोषणा हो चुकी है। फिल्म का निर्देशन जसमीत के रीन करने वाली हैं। फिल्म का नाम भी ‘मधुबाला’रखा गया है। हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री पर बनेगी बायोपिक  इस फिल्म के […]

Madhubala Biopic announced Alia Bhatt Darlings director Jasmeet K Reen Direct film
मधुबाला की बायोपिक

Madhubala Biopic: हिंदी सिनेमा की दिवंगत अभिनेत्री मधुबाला की बायोपिक को लेकर लंबे समय से चर्चा हो रही है। इस बीच फिल्म की आधिकारिक घोषणा हो चुकी है। फिल्म का निर्देशन जसमीत के रीन करने वाली हैं। फिल्म का नाम भी ‘मधुबाला’रखा गया है।

हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री पर बनेगी बायोपिक 

इस फिल्म के जरिए दिग्गज अभिनेत्री मधुबाला (Madhubala Biopic) को श्रद्धांजलि दी जाएगी। फिल्म का निर्माण सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शंस और ब्रूइंग थॉट्स पी लिमिटेड के बैनर तले किया जाएगा। वहीं, फिल्म के निर्माता माधुर्य विनय होंगे।

इस फिल्म मेकर को सौंपी गई निर्देशन की कमान

वहीं, मधुबाला की बहन मधुर बृज भूषण और अरविंद कुमार मालवीय फिल्म के सह-निर्माता होंगे। हालांकि, अभी तक ये जानकारी सामने नहीं आई है कि किस अभिनेत्री को बायोपिक में मधुबाला का किरदार निभाने का मौका मिलेगा।

यह भी पढ़ें- ‘चुड़ैल संग किया डिनर’, Shahrukh Khan ने जड़ा थप्पड़, ड्रग्स से लेकर अश्लील गानों तक Honey Singh के 5 विवाद

किसे मिलेगा ‘मधुबाला’ बनने का मौका?

बता दें कि यामी गौतम और कृति सेनन ने दिग्गज अभिनेत्री मधुबाला के बायोपिक में काम करने की इच्छा जताई थी। उन्होंने कहा था कि अगर एक्ट्रेस के उपर बायोपिक बनती है तो वो उसका हिस्सा बनना जरुर चाहेंगी।

First published on: Mar 15, 2024 02:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.