---विज्ञापन---

Madame Tussauds India: दिल्ली में भी बना वरुण धवन का वैक्स स्टैचू, फैंस संग जाहिर की खुशी

Madame Tussauds India: वरुण धवन (Varun Dhawan) बॉलीवुड के दमदार एक्टर है, जिनकी फैन फॉलोइंग काफी शानदार है। हाल ही में एक्टर की फिल्म ‘भेड़िया’ (Bhediya) रिलीज हुई थी, जिसने पर्दे पर तहलका मचा दिया था। इस फिल्म को देखने के बाद फैंस ने उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ की थी। वहीं इस फिल्म ने […]

Madame Tussauds India
Madame Tussauds India

Madame Tussauds India: वरुण धवन (Varun Dhawan) बॉलीवुड के दमदार एक्टर है, जिनकी फैन फॉलोइंग काफी शानदार है। हाल ही में एक्टर की फिल्म ‘भेड़िया’ (Bhediya) रिलीज हुई थी, जिसने पर्दे पर तहलका मचा दिया था। इस फिल्म को देखने के बाद फैंस ने उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ की थी। वहीं इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी और अब एक्टर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।

दिल्ली में बना एक्टर का वैक्स स्टैचू

वरुण धवन (Varun Dhawan) को लेकर खबर मिल रही है कि, दिल्ली के मैडम तुसाद म्यूजियम इंडिया में वरुण धवन का स्टैचू बनाया गया है। वरुण धवन से पहले दिल्ली के मैडम तुसाद म्यूजियम में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, अनिल कपूर और ऋतिक रोशन जैसे सितारों के वैक्स स्टैचू मौजूद हैं। आपको बता दे, वरुण धवन के वैक्स के स्टैचू (मोम का पुतला) का उद्घाटन किया है। इससे पहले हांग-कांग में भी वरुण धवन का वैक्स स्टैचू बनाया जा चुका है जो कि साल 2018 में बनाया गया था। वहीं अब दिल्ली में उनका वैक्स का स्टैचू बनना, एक गर्व की बात है।

और पढ़िएSingham 3: रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम-3’ में दीपिका पादुकोण की एंट्री! अजय देवगन संग करेंगी स्क्रीन शेयर

सोशल मीडिया पर छाया वीडियो

वरुण धवन (Varun Dhawan) ने अपने वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर भी शेयर किया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि उनका स्टैचू नजर आ रहा है। इस वीडियो को देखकर फैंस भी जमकर कमेंट कर रहे हैं और उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। वहीं अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, अनिल कपूर और ऋतिक रोशन के बाद वरुण धवन का नाम शामिल होने पर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं हैं।

और पढ़िएBholaa: अजय देवगन ने वाराणसी से शेयर की खूबसूरत तस्वीर, बेटे युग के साथ आए नजर

इस फिल्म में नजर आएंगे एक्टर

वरुण धवन (Varun Dhawan) की फिल्म ‘भेड़िया’ (Bhediya) में एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) अहम रोल में नजर आई थीं। वहीं इस वक्त एक्टर के पास कई फिल्में पाइपलाइन में हैं। वहीं वरुण धवन फिल्म ‘बवाल’ (Bawal) में नजर आएंगे। वहीं कहा जा रहा है कि इस फिल्म में भी उनका दमदार किरदार देखने को मिलेगा। इसी के साथ वो फिल्म ‘रणभूमि’ (Ranbhoomi) में भी नजर आएंगे और अब देखना है कि ये फिल्म पर्दे पर कितना तहलका मचाती है।

यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से  जुड़ी ख़बरें

First published on: Dec 08, 2022 01:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.