Friday, 20 December, 2024

---विज्ञापन---

लाइगर का गाना ‘अकड़ी-पकड़ी’ रिलीज, रोंगटे खड़े कर देगा विजय-अनन्या का डांस

Akdi-Pakdi Song Out: साउथ सिनेमा के दमदार एक्टर विजय देवराकोंडा की फिल्मों का फैंस को हमेशा ही इंतजार रहता हैं। इन दिनों विजय अपनी आने वाली फिल्म ‘लाइगर’ (Liger) को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। अब इस फिल्म का पहला गाना अकड़ी-पकड़ी (Akdi-Pakdi) रिलीज हो गया है जिसने पर्दे पर आते ही तहलका मचा […]

Akdi-Pakdi Song Out: साउथ सिनेमा के दमदार एक्टर विजय देवराकोंडा की फिल्मों का फैंस को हमेशा ही इंतजार रहता हैं। इन दिनों विजय अपनी आने वाली फिल्म ‘लाइगर’ (Liger) को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। अब इस फिल्म का पहला गाना अकड़ी-पकड़ी (Akdi-Pakdi) रिलीज हो गया है जिसने पर्दे पर आते ही तहलका मचा दिया हैं। आप इस गाने में देख सकते है कि विजय देवराकोंडा (Vijay Devarakonda) और अनन्या पाड़े (Ananya Panday) धमाकेदार डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।

दोनों की जोड़ी ने पर्दे पर तहलका मचा दिया हैं। अकड़ी-पकड़ी गाने का फैंस को बहुत दिनों से इंजतार था जो कि खत्म हो गया है। इसमें अन्नया का स्वैग लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा हैं। दोनों की कमेस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही हैं। ये गाना सोशल मीडिया पर आते ही ट्रेंड करने लगा है। वहीं इससे पहले लाइगर से विजय का लुक सामने आया था जिसके बाद वो छा गए। इस लुक को लेकर कई खुलासे भी हुए। हाल ही में विजय देवराकोंडा के पर्सनल ट्रेलर कुलदीप सेठी ने एक इंटरव्यू में विजय के बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर बात की थी।

 

और पढ़िए – सामंथा ने करण के सिर फोड़ा ‘अन हैप्पी मैरिज लाइफ’ का ठिकरा, जानें मामला

 

कुलदीप सेठी ने इंटरव्यू में बताया था कि, न्यूड फोटोशूट के लिए एक्टर विजय ने किस तरह की तैयारियां की थी। कुलदीप के मुताबिक, 2020 से ही विजय ने फिजिक पर ध्यान देना शुरू कर दिया था और फोटोशूट से पहले परफेक्ट शेप में भी थे लेकिन फिर भी विजय ने स्पेशल ट्रेनिंग लेने का फैसला किया जिससे वो फोटोशूट के लिए परफेक्ट मसल्स और कट को फ्लॉन्ट कर सके इसके लिए उनकी ये स्पेशल ट्रेनिंग 21 दिनों तक चली।

 

और पढ़िए – ‘लाइगर’ का लुक देख रश्मिका ने दिया रिएक्शन, विजय देवरकोंडा के लिए कही ये बात

 

बता दें, विजय इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म का निर्देशन पुरी जगन्नाथ कर रहे है जबकि करण जौहर ने ‘लाइगर’ को प्रोड्यूस किया है। आपको बता दें कि, ये फिल्म इसी साल 25 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। एक तरफ जहां अकड़ी-पकड़ी गाने ने तहलका मचा दिया है वहीं अब देखना है कि ये फिल्म पर्दे पर कितना तहलका मचाती है।

 

यहाँ पढ़िएटॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें

 

Click Here –  News 24 APP अभी download करें

First published on: Jul 11, 2022 04:20 PM