TrendingEntertainment NewsBollywood NewsLatest NewsTrending News

---Advertisement---

Lakshadweep vs Maldives: मालदीव के खिलाफ एकजुट हुए बॉलीवुड सितारें, सलमान से लेकर जॉन अब्राहम तक ने किया PM मोदी का सपोर्ट

Lakshadweep vs Maldives Bollywood Reaction: बॉलीवुड सेलेब्स ने भी मालदीप विवाद पर सोशल मीडिया पर अपने रिएक्शन दिए हैं।

सलमान खान और कंगना रनौत ने मलदीव विवाद पर रिएक्शन दिया है।
Lakshadweep vs Maldives Bollywood Reaction: भारत के लोगों के बीच जब भी फेवरेट वेकेशन स्पॉट के बारे में बात की जाती है, तो सबकी जुबान पर पहला नाम मालदीव का आता है। जी हां मालदीव पिछले कुछ समय से टूरिज्म के हिसाब से भारतीयों के लिए पहली पसंद बना हुआ है। आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स को भी अक्सर ही मलादीव में समय बिताते दिखाई देते हैं। मगर अब लक्षदीप और भारत के बीच जुबानी जंग शुरु हो गई है, क्योंकि पीएम मोदी के खिलाफ मालदीप नेता के विवादित बयान दिया है। उसी को लेकर अब बॉलीवुड सेलेब्स का गुस्सा भी फूट पड़ा है और वो सोशल मीडिया पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं।

अक्षय कुमार (Akshay Kumar)

लक्षदीप VS मालदीप विवाद पर बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन शेयर किया है। एक्टर ने ट्वीट कर लिखा, 'मालदीव की प्रमुख पब्लिक फिगर ने भारतीयों पर नफरतभरी और नस्लवादी कमेंट किया है। हैरानगी इस बात की है कि वे ऐसा उस देश में कर रहे हैं, जहां से उनके देश में सबसे ज्यादा टूरिस्ट आते हैं।'

श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor)

एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) ने भी एक्स अकाउंट पर लक्षदीप के समुद्र तटों की तस्वीरें शेयर की है और ट्वीट कर लिखा, 'ये सभी छवियां और मीम्स मुझे अब सुपर FOMO बना रहे हैं। लक्षद्वीप में ऐसे प्राचीन समुद्र तट और तटरेखाएं हैं, स्थानीय संस्कृति समृद्ध है, मैं एक आवेग छुट्टी बुक करने के कगार पर हूं। इस साल #ExploreIndianIslands क्यों नहीं...'

सलमान खान (Salman Khan)

जब बात देश के प्रमुख की आती है तो पूरा देश एकजुट खड़ा होता है। बॉलीवुड सेलेब्स भी पीएम मोदी पर मालदीप लीडर आपत्तिजनक टिप्पणी पर रिएक्ट कर रहे हैं। सलमान खान ने भी ट्वीट कर अपना रिएक्शन देते हुए लिखा, 'लक्षद्वीप के सुंदर, स्वच्छ और आश्चर्यजनक समुद्र तटों पर हमारे माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्रभाई मोदी को देखना बहुत अच्छा है, और सबसे अच्छी बात यह है कि ये हमारे भारत में हैं।'

जॉन अब्राहम (John Abraham)

बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम ने भी इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और एक्स अकाउंट पर लक्षदीप की खूबसूरत फोटोज शेयर करते हुए ट्वीट कर एक्टर ने लिखा, 'अद्भुत भारतीय आतिथ्य, "अतिथि देवो भव" के विचार और विशाल समुद्री जीवन की खोज के साथ। लक्षद्वीप जाने लायक जगह है।' यह भी पढ़ें:  Ram Bhajan: जुबिन नौटियाल और हंसराज रघुवंशी के बाद इस सिंगर की आवाज के मुरीद हुए PM मोदी

कंगना रनौत (Kangana Ranaut)

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी एक्स अकाउंट पर इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'गंध?? स्थायी गंध?? क्या!!! एक ही समुदाय से होने के बावजूद बड़े पैमाने पर मुस्लिम भय से पीड़ित। लक्षद्वीप में 98 प्रतिशत मुस्लिम आबादी है, मालदीव का यह प्रमुख सार्वजनिक व्यक्ति उन्हें बदबूदार और नीच कहना नस्लवादी और अज्ञानी है। जाहिद जी, लक्षद्वीप की पूरी आबादी बमुश्किल 60 हजार लोगों की है, जिसका मतलब है कि यह लगभग अछूता, अज्ञात और अप्रयुक्त प्राकृतिक द्वीप है। अधिकांश लोगों के लिए पर्यटन केवल गंदी विलासिता नहीं है, बल्कि यह प्रकृति की खोज, स्रोत के साथ संरेखण और सबसे ऊपर, अछूते समुद्र तटों की कच्ची, अछूती सुंदरता का अनुभव और आनंद लेना है। इतने घटिया और अभद्र नस्लवादी होने के लिए आपको शर्म आनी चाहिए।'

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.