Lakadbaggha Trailer: लकड़बग्घा (Lakadbaggha) फिल्म का ट्रेलर आउट हो गया है। अंशुमन झा (Anshuman Jha) स्टारर एनिमल लव पर बेस्ड इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म का ट्रेलर रोंगटे खड़े करने वाला है। वहीं ट्रेलर के साथ मूवी ‘लकड़बग्घा’ की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। इस मूवी के साथ मिलिंद सोमन लंबे ब्रेक के बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं।
Lakadbaggha Trailer आउट
फिल्म ‘लकड़बग्घा’ के ट्रेलर (Lakadbaggha Trailer) को अंशुमन झा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर जारी किया है। इस मूवी में मिलिंद सोमन, अंशुमन झा के पिता की भूमिका में नजर आने वाले हैं। वहीं टीवी एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा एक सीबीआई अधिकारी का किरदार निभा रही हैं। फिल्म में रिद्धि के किरदार का नाम अक्षरा डिसूजा है। अंशुमन झा, अर्जुन बक्शी का कैरेक्टर प्ले कर रहे हैं, जो बचपन से ही जानवरों के हक के लिए लड़ता है।
एनिमल लव पर बेस्ड है फिल्म
‘लकड़बग्घा’ की कहानी कोलकाता के शख्स अर्जुन बक्शी के ईर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने लापता डॉगी ‘शोंकू’ की तलाश में जुटा होता है। इसी दौरान अर्जुन को पशु तस्करी के बिजनेस का पता चलता है। रोंगटे खड़े कर देने वाले ट्रेलर को जारी करते हुए अंशुमन झा ने कैप्शन में लिखा है,’लकड़बग्घा का ट्रेलर आ गया है। मार्क ट्वेन ने ठीक ही कहा था कि ‘लड़ाई में कुत्ते के आकार का महत्व नहीं है, कुत्ते में लड़ाई के आकार का महत्व है।’
‘कुत्ते’ से होगी ‘लकड़बग्घा’ की भिड़ंत
फिल्म 13 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। इसी दिन अर्जुन कपूर की फिल्म ‘कुत्ते’ भी रिलीज होगी। फिल्म का डायरेक्शन विक्टर मुखर्जी ने किया है। वहीं इसे फर्स्ट रे फिल्म्स के जरिए प्रोड्यूस किया गया है। अंशुमन झा ने फिल्म में अपने किरदार को लेकर कहा था,’मैं अर्जुन बक्शी का किरदार निभाकर आभारी हूं कि मुझे क्राव-मगा में ट्रेनिंग लेने और उनके साधारण लेकिन इस किरदार को करने का मौका मिला।’