KRK On SRK: कमाल आर खान उर्फ केआरके (KRK) अपने आपको बड़ा क्रिटिक मानते हैं। एक्टर नॉर्मल फिल्मों के साथ-साथ बड़े-बड़े सितारों की मूवीज का भी रिव्यू करते हैं। सलमान खान से लेकर शाहरुख खान तक पर केआरके निशाना साध चुके हैं। हालांकि, अब खुद कमाल राशिद खान ने शाहरुख खान के आगे घुटने टेक दिए हैं। साथ ही ‘पठान’ की दिल खोलकर तारीफें करते नजर आए हैं।
KRK On SRK
शाहरुख खान, जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण की लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई कर रही है। मूवी को लेकर तमाम सितारे पोस्ट कर चुके हैं और स्टोरी लाइन से लेकर सितारों की एक्टिंग तक की ढेरों तारीफें करते नजर आए हैं। इतना ही नहीं इस मूवी की रिलीज से पहले से ही केआरके इसपर कई ट्वीट कर चुके हैं। यूं तो केआरके ने फिल्म ‘पठान’ का नाम बदलने की मांग करते हुए पहले इसकी क्लास लगाई थी लेकिन अब उनके सुर पूरी तरह बदल गए हैं।
ये भी पढ़ें:Athiya-KL Rahul: अथिया शेट्टी ने पिता सुनील और पति केएल संग जमाई महफिल, अनसीन तस्वीरें वायरल
I was insisting and asking @iamsrk to change name #Pathaan. But he was sure that this name is perfect. And finally he has proved that he is still Badshah of Bollywood and I am a “Jandu Baam” in front of him.🤪😂
— KRK (@kamaalrkhan) January 27, 2023
KRK ने खुद को बताया ‘झंडू बाम’
केआरके ने शाहरुख खान (KRK On SRK) के आगे घुटने टेकते हुए अपने लेटेस्ट ट्वीट में उनकी फिल्म की जमकर तारीफ की है। केआरके ने लिखा है,’मैं शाहरुख खान को मना रहा था और उनसे कह रहा था कि अपनी फिल्म ‘पठान’ का नाम बदल लें। लेकिन उन्हें यकीन था कि ये नाम परफेक्ट है। और आखिरकार उन्होंने साबित कर दिया है कि वह आज भी बॉलीवुड के बादशाह हैं और मैं उनके सामने ”झंडू बाम” हूं।’
ये भी पढ़ें:Athiya Shetty KL Rahul Reception News:सुनील शेट्टी ने बताया कब होगा वेडिंग रिसेप्शन, जानें पूरी डिटेल
Film #Pathaan is holding strongly today. So Day3 business can be ₹25-30Cr! And now lifetime business can be Rs.500 to 600. Means this film can become all time biggest blockbusters in the history of Bollywood. Congrats Bhai Jaan @iamsrk!👏
— KRK (@kamaalrkhan) January 27, 2023
इतिहास रचने के कगार पर ‘पठान’
कमाल आर खान (Kamaal R Khan) यहीं नहीं रुके और उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा,’ शाहरख खान की पठान 500-600 करोड़ रुपये की कमाई करेगी और बॉलीवुड में इतिहास बनाएगी।’ पठान की बात करें तो रिलीज के साथ ही इसकी बॉक्स ऑफिस पर सुनामी आ गई है। फिल्म ने तीन दिन के अंदर 160 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। साथ ही मूवी वर्ल्ड वाइड 300 करोड़ रुपए के आंकड़े को पार करने जा रही है। अब सबकी निगाहें फिल्म के वीकेंड कलेक्शन पर टिकी हुई हैं। कयास लगाया जा रहा है कि वीकेंड पर पठान 400 करोड़ रुपए के क्लब में शामिल हो सकती है।
यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें