Wednesday, 25 December, 2024

---विज्ञापन---

Kritika Kamra: कृतिका कामरा ने नेपोटिज्म पर खुलकर रखीं अपनी बात, बोलीं- ‘बॉलीवुड में बाहरी लोगों के लिए कास्टिंग मुश्किल’

Kritika Kamra: कृतिका कामरा (Kritika Kamra) उन स्टार्स में शामिल हैं, जिन्होंने अपने दम पर बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई है। कृतिका कामरा एक्टर करण कुंद्रा (Karan Kundrra) के संग टीवी सीरियल्स ‘कितनी मोहब्बत है’ से आरोही के किरदार से हर किसी के दिल में जगह बनाने में कामयाब रहीं। वहीं, अब एक्ट्रेस ने नेपोटिज्म […]

Kritika Kamra
Kritika Kamra

Kritika Kamra: कृतिका कामरा (Kritika Kamra) उन स्टार्स में शामिल हैं, जिन्होंने अपने दम पर बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई है। कृतिका कामरा एक्टर करण कुंद्रा (Karan Kundrra) के संग टीवी सीरियल्स ‘कितनी मोहब्बत है’ से आरोही के किरदार से हर किसी के दिल में जगह बनाने में कामयाब रहीं। वहीं, अब एक्ट्रेस ने नेपोटिज्म को लेकर अपनी बात रखी है। कृतिका कामरा के मुताबिक नेपोटिज्म की वजह से इंडस्ट्री में बाहरी लोगों को कास्ट करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

यहाँ पढ़िए – Thank God Film Review: सात कर्मों की कसौटी पर कितनी खरी उतरी थैंक्स गॉड? देखने से पहले इसे जरूर पढ़ें

नेपोटिज्म पर क्या बोलीं कृतिका कामरा

छोटे पर्दे से अपनी एक्टिंग की शुरुआत करने वाली कृतिका कामरा आज बी टाउन का हिस्सा बन चुकी हैं। कृतिका कामरा हाल ही में अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज हुश हुश में नजर आईं हैं। बीते 25 अक्टूबर को कृतिका ने अपना बर्थडे भी सेलिब्रेट किया है। इस बीच एक इंटरव्यू में कृतिका कामरा ने इंडस्ट्री में नेपोटिज्म को लेकर खुलकर बातचीत की है। कृतिका कामरा ने कहा है कि- ‘हर फील्ड की तरह इस फील्ड में भाई भतीजावाद और पक्षपात की धारा चलती है।

कृतिका कामरा आगे कहती हैं कि मैं खुद को नेपोटिज्म का पीड़ित नहीं मानती हूं, मुझे अपनी काबिलियत के हिसाब से मौके मिले हैं। लेकिन कई बार मुझे ऐसा लगता है कि जो किरदार मेरे हिस्से में आने थे वो कहीं और चले जाते हैं। इसके अवाला नेपोटिज्म के तहत निर्माता के दिल में सॉफ्ट कॉर्नर रहता है। ज्यादातर मैंने देखा है कि निर्माता ऐसे लोगों के पास जाते हैं, जिन्हें वह पहले से ही जानते हैं। जिसकी वजह से बाहरी लोगों के लिए कास्टिंग के लिए काफी दिक्कतें होती हैं। मुझे नहीं पता कि इसका सामना कैसे करना चाहिए। बस आपको इसका शिकार नहीं होना है।’

यहाँ पढ़िए – Ram Setu Film Review: दिवाली पर ‘राम सेतु ‘ का जयघोष… क्या ये फिल्म तोड़ेगी अक्षय के फ्लॉप का सिलसिला? जानें

इन सुपरस्टारों के साथ काम कर चुकी हैं कृतिका कामरा

कृतिका कामरा उन चुनिंदा कलाकारों में से एक हैं, जिन्होंने अपने दम पर छोटे पर्दे से लेकर फिल्म इंडस्ट्री तक खास मुकाम हासिल किया है। साल 2018 में निर्माता और एक्टर जैकी भगनानी की फिल्म ‘मित्रों’ से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली कृतिका सैफ अली खान और जूही चावला जैसे सुपरस्टारों के साथ काम कर चुकी हैं। अमेजन प्राइम वीडियो की तांडव और हुश हुश वेब सीरीज में कृतिका कामरा इन दोनों स्टार्स के साथ ओटीटी पर नजर आ चुकी हैं।

यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें 

First published on: Oct 26, 2022 10:51 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.