Kriti Sanon Spotted: कृति सेनन एक के बाद एक फिल्मों में नजर आकर लाइमलाइट बटोरती देखी जा रही हैं। एक्ट्रेस इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी ‘शहजादा’ को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में हैं। इसी को लेकर एक्ट्रेस ने प्रमोशन में जी-जान लगा दी है। वहीं अब कृति सेनन को प्रमोशन के दौरान ऐसे अटायर में देखा गया है, जिसके कारण ट्रोलर्स ने उन्हें आड़े हाथों ले लिया है।
Kriti Sanon Spotted
कृति सेनन के लेटेस्ट स्पॉटेड वीडियो (Kriti Sanon Spotted) को विरल भयानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। इस क्लिप में बी-टाउन डीवा ब्लू कलर के फ्रंट कट-आउट बॉडीकॉन ड्रेस में नजर आ रही हैं। साथ ही एक्ट्रेस स्टाइल में खड़ी होकर शटरबग्स के लिए पोज भी देती हैं। कृति ने गोल्डन हील और गोल्डन ईयरिंग के साथ अपने लुक को पूरा किया है। साथ ही न्यूड-ग्लॉसी मेकअप और बालों की पोनी बनाए बेहद खूबसूरत नजर आई हैं।
ये भी पढ़ें:Kangana Ranaut Tweet: ‘पठान’ के सक्सेस से तिलमिलाईं कंगना रनौत, दे दी खुली धमकी
Kriti Sanon की Uorfi Javed से तुलना
कृति सेनन (Kriti Sanon) का ये लुक जहां उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है। तो वहीं नेटिजन्स ने एक्ट्रेस की तुलना उर्फी जावेद से करते हुए उनकी क्लास लगा दी है। क्लिप पर रिएक्ट करते हुए एक यूजर ने लिखा है,’बेचारी उर्फी को टारगेट करते हैं इनपर भी तो वही खुमार चढ़ा है।’ दूसरे ने लिखा है,’यही ड्रेस उर्फी ने पहनी होती तो पता नहीं कितने नेगेटिव कमेंट्स आते…लेकिन अभी बात ये है कि इसे कृति सेनन ने पहना है।’ वहीं एक अन्य लिखते हैं,’एक वक्त था जब उन्होंने इस तरह के कपड़े पहनने से मना कर दिया था।’
ये भी पढ़ें:KRK On SRK: केआरके ने टेके शाहरुख खान के आगे घुटने, खुद को बताया- ‘झंडू बाम’
Shehzada की रिलीज डेट
गौरतलब है कि कृति सेनन और कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘शहजादा’ तेलुगू फिल्म ‘अला वैकुंठपुरमुलु’ का हिंदी रीमेक है। इस मूवी में मनीषा कोइराला और परेश रावल भी दिखाई देंगे। फिल्म इस साल 10 फरवरी को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है।
यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें