Monday, 16 December, 2024

---विज्ञापन---

Prabhas-Kriti Wedding: कृति सेनन ने प्रभास संग रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी, जानें कब रचाएंगी शादी!

Prabhas-Kriti Wedding: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) का नाम काफी दिनों से साउथ के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) संग जुड़ रहा है। चर्चा है कि प्रभास और कृति सेनन शादी के बंधन में बंधने वाले हैं, लेकिन शादी की तारीख के ऐलान से पहले ही कृति सेनन एक चौंकाने वाला खुलासा कर दिया […]

Prabhas-Kriti Wedding
Prabhas-Kriti Wedding

Prabhas-Kriti Wedding: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) का नाम काफी दिनों से साउथ के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) संग जुड़ रहा है। चर्चा है कि प्रभास और कृति सेनन शादी के बंधन में बंधने वाले हैं, लेकिन शादी की तारीख के ऐलान से पहले ही कृति सेनन एक चौंकाने वाला खुलासा कर दिया है, जिसे सुनकर फैंस का दिल टूट गया और अब उनका एक पोस्ट भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। देखिए पोस्ट।

कृति सेनन का बड़ा खुलासा 

कृति सेनन (Kriti Sanon) ने अपनी इंस्टग्राम स्टोरी पर अपने और प्रभास संग रिश्ते पर चुप्पी तोड़ी हैं। कृति सनेन ने पोस्ट में लिखा कि,’ना ये प्यार है और ना ही पीआर। हमारा भेड़िया (वरुण धवन) रियलिटी शो में कुछ ज्यादा ही वाइल्ड हो गया था और उनकी मजाकिया बातों के बाद कई तरह की अफवाहें फैल रही हैं। इसी के साथ कृति सेनन ने आगे लिखा कि, ‘ इससे पहले कि कुछ पोर्टल मेरी वेडिंग डेट का ऐलान करें, तो मैं आपकी गलतफहमी दूर कर देती हूं, ये अफवाहें पूरी तरह से गलत हैं, इनमें कोई सच्चाई नहीं है।’

और पढ़िएKeerthy Suresh Big Announcement: कीर्ति सुरेश फिल्म इंडस्ट्री को लेकर करने जा रही हैं बड़ा ऐलान, जानें क्या

वरुण धवन ने कही थी ये बात

कृति सेनन (Kriti Sanon) की इस खबर को सुनने के बाद फैंस का दिल टूट किया है। आपको बता दें, वरुण धवन (Varun Dhawan) ने फिल्म ‘भेड़िया’ के प्रमोशन में कहा था कि, अब इनकी यानी (कृति) की जिंदगी में वो शहजादा, वो डार्लिंग आ गया है’ जिसके बाद वीडियो में प्रभास का नाम लिया गया। इस वीडियो को देखकर खबर सामने आई की कृति और प्रभास एक दूसरे को डेट कर रहे हैं लेकिन अब खुद कृति ने फैंस को अपने पोस्ट के जरिए सच बता दिया है।

और पढ़िएRana Daggubati Statement: साउथ फिल्मों पर ‘भल्लालदेव’ का बयान, कहा-‘5 साल पहले उड़ाया गया मजाक’

इस फिल्म में दिखेंगे प्रभास-कृति 

कृति सेनन (Kriti Sanon) और प्रभास (Prabhas) फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) में साथ नजर आएंगे। ‘आदिपुरुष’ में प्रभास ‘श्री राम’ की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे, वहीं कृति सेनन ‘माता सीता’ का रोल निभाएंगी। इस फिल्म में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) भी दिखाई देंगे जो कि रावण का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। इस फिल्म को ओम राउत (OM Raut) ने बनाया है, जो 12 जनवरी साल 2023 में रिलीज होगी।

यहाँ पढ़िए  टॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें

First published on: Nov 30, 2022 08:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.