Koffee With Karan 7: करण जौहर कर चुके हैं कृति सेनन को रिजेक्ट! एक्ट्रेस ने किया खुलासा
Koffee With Karan 7 Promo: मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) आजकल खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। गौरतलब है कि करण फेमस टॉक शो ‘कॉफी विद करण’ (Koffee With Karan) के होस्ट भी हैं। हाल ही में शो का नया प्रोमो सामने आया है। इस बार शो में कृति सेनन (Kriti Sanon) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) नजर आए।
यहाँ पढ़िए – पिता राज कुंद्रा के नक्शे कदम पर चले बेटे वियान, शुरू किया ये काम
हीरोपंती जोड़ी आई नजर
कृति और टाइगर ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'हीरोपंती' (Heropanti) से की थी। ऐसे में जब करण के शो में कृति और टाइगर (Kriti & Tiger) एक साथ पहुंचे तो शो के होस्ट करण ने उनका स्वागत हीरोपंती जोड़ी कह कर किया। करण संग कॉफी की चुस्की लेते हुए कृति और टाइगर ने कई राज खोले।महज कुछ देर पहले सामने आया यह प्रोमो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
करण जौहर ने किया था कृति को रिजेक्ट
प्रोमो में दिखाया गया है कि करण जौहर कृति सेनन से पूछते हैं कि, 'हीरोपंती 1' से पहले आप कभी ऑडीशन में रिजेक्ट हुई थीं क्या? इस पर कृति का जवाब सुन करण जौहर के होश उड़ गए। कृति सेनन ने जवाब देते हुए कहा कि, 'उनका पहला ऑडीशन फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' (Student Of The Year) के लिए था और उनको निराशा ही हाथ लगी।
इस एक्ट्रेस के हाथ गई थी फिल्म
कॉफी विद करण में जिस फिल्म की बात कृति सेनन कर रही हैं आपको बता दें कि करण जौहर ने उस फिल्म के लिए आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को चुना था। आलिया ने करण की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। आज के समय में आलिया भट्ट इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस हैं।
यहाँ पढ़िए – बिपाशा बासु ने तोड़ी प्रेग्नेंसी पर चुप्पी, कहा- करण और मैं…
टाइगर को लेकर दिया बड़ा बयान
आगे करण जौहर पर्सनल सवाल पूछते हुए ऐसा कुछ कह जाते हैं कि कृति सेनन टाइगर को लेकर बड़ा बयान देती हैं। दरअसल करण, टाइगर से कहते हैं क्या कभी आपको इस बात का पछतावा हुआ है कि कृति ने आपकी तरफ कदम नहीं बढ़ाए? इस पर कृति जवाब देती हैं कि वो कभी भी टाइगर को डेट नहीं करती क्यूंकि एक्टर बहुत फ्लिप करते हैं।'
यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.