Thursday, 26 December, 2024

---विज्ञापन---

Kartik Sara Picture: कार्तिक-सारा फिर आए साथ! तस्वीरें देख गदगद फैंस

Kartik Sara Picture: कार्तिक आर्यन और सारा अली खान एक समय पर रिलेशनशिप में थे। उस समय जोड़े को एयरपोर्ट से लेकर डिनर डेट तक पर साथ स्पॉट किया जाता था। हालांकि, फिल्म ‘लव आजकल 2’ के फ्लॉप होने के बाद दोनों के बीच का रिश्ता बिगड़ता चला गया और कार्तिक-सारा ने अपनी राहें अलग […]

Kartik Sara Picture: कार्तिक-सारा फिर आए साथ! तस्वीरें देख गदगद फैंस
Kartik Sara Picture: कार्तिक-सारा फिर आए साथ! तस्वीरें देख गदगद फैंस

Kartik Sara Picture: कार्तिक आर्यन और सारा अली खान एक समय पर रिलेशनशिप में थे। उस समय जोड़े को एयरपोर्ट से लेकर डिनर डेट तक पर साथ स्पॉट किया जाता था। हालांकि, फिल्म ‘लव आजकल 2’ के फ्लॉप होने के बाद दोनों के बीच का रिश्ता बिगड़ता चला गया और कार्तिक-सारा ने अपनी राहें अलग कर लीं। वहीं अब कार्तिक-सारा को लंबे समय बाद 8 फरवरी 2023 को साथ में देखा गया है। दोनों एक-दूजे से बहुत कम्फर्टेबल होकर बात करते नजर आए हैं, जिसकी तस्वीरें फैंस को काफी पसंद आ रही हैं।

कार्तिक-सारा फिर आए साथ (Kartik Sara Picture)

कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की तस्वीरों (Kartik Sara Picture) को बॉलीवुड के मशहूर सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। इस पिक्चर में दोनों स्माइल करते हुए एक-दूजे से खुलकर बात करते नजर आ रहे हैं। जहां कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ब्लू और ग्रे कलर की चेक शर्ट में गॉगल्स लगाए बेहद स्मार्ट लग रहे हैं। तो वहीं सारा अली खान (Sara Ali Khan) ब्लैक स्पोर्ट्स ब्रा और टाइट्स के ऊपर व्हाइट क्रॉप टॉप पहने काफी हसीन लगी हैं।

ये भी पढ़ें:Rakhi Adil Dispute: राखी सावंत के पति आदिल खान की अंधेरी कोर्ट में पेशी, यूजर बोला- बुरा फंसा

Kartik Sara की तस्वीर पर फैंस का रिएक्शन 

प्रपोज डे के मौके पर वायरल हुईं कार्तिक-सारा की पिक्चर्स को देख फैंस खुश हो उठे हैं। साथ ही पोस्ट पर ताबड़तोड़ रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है,’सार्तिक जादुई है, अगर वे एक साथ वापस आ जाते हैं तो कोई अन्य जोड़ी उनकी बॉन्डिंग का मुकाबला नहीं कर सकती है।’ दूसरे ने लिखा है,’अगर प्यार है तो आप निश्चित रूप से एक-दूसरे के पास वापस आने का रास्ता खोज लेंगे और उन्होंने इसे साबित कर दिया।’ वहीं एक अन्य लिखते हैं,’इनके बीच अभी भी कुछ है।’

ये भी पढ़ें:Sid Kiara Wedding: सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी से सोशल मीडिया गुलजार, यूजर बोले- ‘करण के तीनों स्टूडेंट मैरिड हो गए’

उदयपुर में कार्तिक-सारा

कार्तिक-सारा को लेकर बताया जा रहा है कि दोनों अभी उदयपुर में हैं। बताते चलें कि कार्तिक-सारा के रिश्ते को करण जौहर ने अपने चैट शो ‘कॉफी विद करण 7’ में ऑफिशियल किया था। इसके बाद कार्तिक आर्यन ने बताया था कि वो फिलहाल सिंगल हैं और काम के साथ अपने रिश्ते को एन्जॉय कर रहे हैं।

यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

First published on: Feb 09, 2023 12:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.