Sunday, 19 January, 2025

---विज्ञापन---

Kartik Aaryan Statement: कार्तिक आर्यन ने किया चौंकाने वाला खुलासा, बोले- उस वक्त उड़ गई थी रातों की नींदें

Kartik Aaryan Statement: कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) जल्द ही फिल्म फ्रेडी (Freddy) में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को लेकर फैंस में हाई बज बना हुआ है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन एक ऐसा रोल प्ले करेंगे जिसे पहले कभी नहीं किया गया हो। वहीं अब कार्तिक आर्यन ने बड़ा बयान दिया है जिसकी […]

Kartik Aaryan Statement
Kartik Aaryan Statement

Kartik Aaryan Statement: कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) जल्द ही फिल्म फ्रेडी (Freddy) में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को लेकर फैंस में हाई बज बना हुआ है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन एक ऐसा रोल प्ले करेंगे जिसे पहले कभी नहीं किया गया हो। वहीं अब कार्तिक आर्यन ने बड़ा बयान दिया है जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है। कार्तिक आर्यन ने फिल्म फ्रेडी की शूटिंग करते वक्त के अपने समय को याद किया और अपने दर्द को बयां किया।

और पढ़िएVicky Kaushal Video: एयरपोर्ट में स्पॉट हुए विक्की कौशल, अंदाज देख फैंस बोले-‘गोविंदा आला रे’

Kartik Aaryan removed from third big project?

एक्टर का बड़ा बयान

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने बयान में कहा कि, ‘अपने कैरेक्टर की सबसे छोटी डिटेल्स पर काम किया था और ये भी खुलासा किया कि वो उनके बारे में जानने के लिए एक डेंटिस्ट के पास भी गए थे। एक्टर ने ये भी कहा कि, ‘उन्होंने मरीजों का मजाक उड़ाया था।’ कार्तिक आर्यन ने ये भी कहा कि, ‘जब आप एक कैरेक्टर की तरह बिहेव करना शुरू करते हैं, तो चीजें आपके साथ उसी तरह होती हैं।’ इसी के साथ उन्होंने कई सारे मुद्दों पर बात की और खुलासे किए।

Kartik Aaryan takes indirect jibe at Koffee With Karan; Says he's proud to be popular among rapid-fire shows | PINKVILLA

‘रातों की नींद भी उड़ जाती थी’

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने डार्क प्लेस पर जाने के बारे में बात करते हुए कहा कि, ‘उन्होंने इसके बारे में कई दूसरे एक्टर्स से सुना था और इसके बारे में पढ़ा भी था।’ कार्तिक ने कहा कि, ‘मैं इसमें घुसता चला गया था। मैं इसके बारे में झूठ नहीं बोलूंगा।’ इतना ही नहीं ये भी कहा कि, वो ऐसे इंसान थे जो अपने परिवार और दोस्तों के साथ बहुत समय बिताना पसंद करते थे, लेकिन ‘फ्रेडी’ के बाद वो कुछ समय के लिए अकेले हो गए थे।’

और पढ़िएVikram Bhatt: सामंथा रुथ प्रभु के बाद विक्रम भट्ट ने की अपनी बीमारी पर बात, कहा- ’18 सालों से जूझ रहा हूं’

Here's what Kartik Aaryan replied on being asked if someone in Bollywood is harassing him | Hindi Movie News - Times of India

जानें कब रिलीज होगी फिल्म

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने आगे कहा कि, ‘अचानक मैं इस तरह सोचने लगा, मेरे दिमाग में अजीब तरह के विचार आने लगे थे और रातों की नींद भी उड़ जाती थी।’ फ्रेडी में कार्तिक आर्यन  का खूंखार अवतार देखने को मिलेगा। इस फिल्म का टीजर भी जारी हो चुका है। वहीं फिल्म को बालाजी फिल्म्स एंड नॉर्द लाइट्स द्वारा निर्मित और शशांक घोष के जरिए निर्देशित किया गया है जो कि 2 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म के ‘डिज्नी प्लस हॉटस्टार’ पर रिलीज होगी

 

यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से  जुड़ी ख़बरें

 

First published on: Nov 29, 2022 11:25 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.