Kartik Aaryan Dating Rumors: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ के चलते चर्चाओं में आ गए हैं. कार्तिक अक्सर अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. उनका नाम कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ चुका है. बता दें कि सारा अली खान से लेकर अनन्या पांडे, श्रीलीला सहित कई अभिनेत्रियों के साथ एक्टर के डेटिंग रूमर्स सामने आए थे. एक्टर हाल ही में कपिल शर्मा के नेटफ्लिक्स (Netflix) के शो पर नजर आए. इस दौरान भी उनकी लव लाइफ काफी सुर्खियों में आई. वहीं अब सोशल मीडिया पर कार्तिक आर्यन का नाम एक मिस्ट्री गर्ल के साथ जोड़ा जा रहा है. हालांकि इसको लेकर फैंस ने गजब का गणित भी लगाया है. आइए जानते हैं कौन है वो मिस्ट्री गर्ल, जिसको लेकर हो रहीं चर्चाएं…
कार्तिक ने लगाई स्टोरी
कार्तिक आर्यन ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाई, जिसमें वो गोवा में हॉलीडेज मनाते हुए दिख रहे हैं. इस तस्वीर में दिख रहा है कि वो बीच के सामने एक बैड पर लेटे हुए हैं और सनसेट का मजा ले रहे हैं. हालांकि इस तस्वीर में एक दूसरा बैड भी दिख रहा है, जिस पर एक टॉवेल रखा हुआ है. वहीं कार्तिक की उस तस्वीर में सामने का व्यू भी साफ दिख रहा है. हालांकि इसके बाद फैंस को एक ऐसी तस्वीर मिलती है, जिससे मिस्ट्री गर्ल की बात होने लगती है.

मिस्ट्री गर्ल ने भी लगाई स्टोरी
कार्तिक के साथ मिस्ट्री गर्ल का नाम तब सामने आया, जब करीना कुबिलियुते नाम की महिला ने भी ठीक वैसी ही फोटे अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लगाई. जहां करीना बैड पर लेटी हुई हैं और उस पर जो टॉवेल है, वो वही है जो कार्तिक वाली फोटो में था. इतनी ही नहीं इस तस्वीर में दिख रहा सीन भी हूबहू वैसा ही है. वहीं अब दोनों फोटोज के स्क्रीनशॉट्स इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं. ऐसे में फैंस कह रहे हैं कि दोनों एक ही जगह थे. हालांकि अभी तक एक्टर ने इसको लेकर कुछ भी फैंस से साझा नहीं किया है.

फॉलो-अनफॉलो का खेल
हालांकि सोशल मीडिया पर सिर्फ दोनों की इंस्टाग्राम स्टोरीज के फोटोज ही नहीं बल्कि कुछ और स्क्रीनशॉट्स भी खूब वायरल हो रहे हैं. दरअसल एक वायरल स्क्रीनशॉट में दिख रहा है कि कार्तिक ने करीना कुबिलियुते को इंस्टाग्राम पर फॉलो किया है. दूसरे स्क्रीनशॉट में दिख रहा है कि करीना भी एक्टर को फॉलो कर रही है. हालांकि बाद में दोनों एक-दूसरे को अनफॉलो कर देते हैं. हालांकि ये कोई कोइंसिडेंट है या फिर दोनों साथ में बीच पर गए थे, ये तो कार्तिक और करीना ही बता सकते हैं. फिलहाल बिना किसी आधिकारिक बयान के इस पर कुछ कहा नहीं जा सकता, लेकिन फैंस के बीच ये चर्चाएं काफी तेज हो गई हैं.