‘Dostana 2’ के लिए तैयार हैं Kartik Aaryan? Karan Johar के घर हुई सीक्रेट मीटिंग
pic credit: Google
Kartik Aaryan visit Karan Johar house: फिल्म भूल भुलैया 2 की सक्सेस के बाद से कार्तिक आर्यन बॉलीवुड का बड़ा नाम बन गए हैं। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। कार्तिक आर्यन की फिल्म को दर्शकों ने बहुत प्यार दिया था। कार्तिक आर्यन की फिल्में दर्शकों को थियेटर तक खींच लाने में हमेशा ही कामयाब होती है और यही वजह से ही कार्तिक अब हर फिल्म मेकर की पहली पसंद बन चुके हैं।
यह भी पढ़ें: Tiger 3 के फर्स्ट पोस्टर से हुई यादें ताजा, साल बीते लेकिन नहीं बदला Salman Khan और Katrina Kaif का अंदाज
करण के घर पहुंचे कार्तिक
फिल्म इंडस्ट्री दिग्गज फिल्म मेकर करण जौहर और कार्तिक आर्यन के बीच सबकुछ ठीक चल रहा है। वैसे तो कुछ वक्त पहले दोनों के बीच का मनमुटाव खत्म हो गया था। लगता है दोनों फैंस को बड़ा सरप्राइज देने की तैयारियों में जुट गए हैं। 1 सितंबर को एक्टर कार्तिक आर्यन को करण जौहर के घर पहुंचे थे। कार्तिक की पोर्श कार को करण के घर से निकलते हुए स्पॉट किया गया। इस दौरान कार्तिक आर्यन ने आंखों पर काला चश्मा लगा रखा था और वो अपने छोटे बालों वाले हेयरकट में हमेशा की तरह हैंडसम लग रहे थे।
करण जौहर की फिल्म में हुई एंट्री
कार्तिक आर्यन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आते ही है, फिल्मी गलियारें में हलचल बढ़ गई है। कार्तिक और करण की मीटिंग को लेकर कयास लगाए जा रहै है कि कार्तिक और करण जल्द ही किसी फिल्म पर साथ काम करते नजर आने वाले है। वैसे करण जौहर ने पहले फिल्म दोस्ताना 2 में कार्तिक आर्यन को कास्ट किया था। मगर उस समय दोनों के बीच किसी बात को लेकर अनबन हो गई थी।
दोस्ताना 2 में होगी एंट्री
हालांकि, अब करण और कार्तिक की बढ़ती मुलाकात को देखकर फैंस उम्मीद जता रहे हैं कि शायद जल्द ही एक बार फिर कार्तिक आर्यन की दोस्ताना 2 में एंट्री होने वाली है। दोस्ताना 2 में कार्तिक को देखने के लिए फैंस भी बहुत एक्साइटेड हैं और वो एक्टर को इस फिल्म का हिस्सा बनता देखना चाहते हैं। तो कुछ लोगों का कहना है कि कार्तिक और करण किसी नए प्रोजेक्ट को लेकर काम कर रहे हैं।
करण और कार्तिक की जोड़ी
करण जौहर एक जाने-माने फिल्म मेकर है और उनकी लेटेस्ट रिलीज फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन किया था। ऐसे में कार्तिक के फैंस उन्हें धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म में देखने के लिए बेताब है क्योंकि अगर कार्तिक आर्यन जैसा दमदार एक्टर करण जैसे डायरेक्टर के साथ काम करता है, तो दर्शकों को एक बेहतरीन फिल्म ही देखने को मिलेगी। मगर अभी तक दोनों में से किसी ने भी साथ में काम करने को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.