Sunday, 22 December, 2024

---विज्ञापन---

Kartik Aaryan: ननिहाल जबलपुर पहुंचे कार्तिक आर्यन, नानी संग दिखी जबरदस्त बॉन्डिंग

Kartik Aaryan: कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) अपनी अगली फिल्म ‘आशिकी 3’ (Aashiqui 3) के चलते सुर्खियों में हैं। इस फिल्म की घोषणा होने के बाद से ही कार्तिक के अपोजिट लीड एक्ट्रेस के रोल पर अब भी सस्पेंस बना हुआ है, जिसको लेकर रोज नए नाम सामने आ रहे हैं। इसी बीच कार्तिक अपनी शूटिंग […]

ननिहाल जबलपुर पहुंचे कार्तिक आर्यन
ननिहाल जबलपुर पहुंचे कार्तिक आर्यन

Kartik Aaryan: कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) अपनी अगली फिल्म ‘आशिकी 3’ (Aashiqui 3) के चलते सुर्खियों में हैं। इस फिल्म की घोषणा होने के बाद से ही कार्तिक के अपोजिट लीड एक्ट्रेस के रोल पर अब भी सस्पेंस बना हुआ है, जिसको लेकर रोज नए नाम सामने आ रहे हैं। इसी बीच कार्तिक अपनी शूटिंग और बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर अपनी नानी के घर जबलपुर जा पहुंचे हैं। जहां से एक्टर ने अपनी नानी की झलक फैंस के साथ साझा की है।

यहाँ पढ़िए – Neha Sharma Photos: दुबई में मस्ती करती नजर आईं नेहा शर्मा, बहन आयशा संग दिए पोज

Kartik Aaryan ने नानी संग क्वालिटी टाइम बिताया

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने अपने इंस्टा अकाउंट से 4 फोटोज की सीरीज शेयर की है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, ‘नानी आर्यन..मेरे जीवन के पहले पांच साल फिर से जी रहे हैं..#नानी का घर’। दरअसल कार्तिक जबलपुर अपने चचेरे भाई की शादी अटैंड करने गए हैं। जहां उन्होंने वक्त निकालकर अपनी मां के मायके यानि ननिहाल का रुख किया। इस दौरान अभिनेता ने अपनी नानी संग क्वालिटी टाइम बिताया और अपने बचपन के पलों को याद किया।

शूटिंग सेट से एयरपोर्ट के लिए निकले Kartik Aaryan

कार्तिक हमेशा से ही परिवार और करीबी रिश्तेदारों को महत्व देते हैं। इतना ही नहीं एक्टर ने हमेशा अपनी सफलता का श्रेय भी उन्हें दिया है। बता दें कि कार्तिक जबलपुर जाने के लिए सीधे शूटिंग सेट से ही एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए थे।

यहाँ पढ़िए – Aryan Khan Bollywood Debut: इस फिल्म से डब्यू करेंगे आर्यन खान, निभाएंगे ये दमदार किरदार

जल्द ‘सत्य प्रेम की कथा’ की शूटिंग पर लौटेंगे एक्टर

इन दिनों कार्तिक ‘सत्य प्रेम की कथा’ की शूटिंग के कारण व्यस्त चल रहे हैं। कार्तिक नानी के घर से वापस आकर फिर से ‘सत्य प्रेम की कथा’ की शूट में बिजी हो जाएंगे। फिल्म को लेकर कार्तिक और कियारा ने इस महीने तक शेड्यूल खत्म करने की उम्मीद लगाई है। ‘सत्य प्रेम की कथा’ अगले साल जून में रिलीज हो सकती है। इस फिल्म की शूटिंग पूरी होते ही कार्तिक अपनी अगली मूवी की शूटिंग में लग जाएंगे। बरहाल एक्टर अपने ननिहाल का भरपूर मजा ले रहे हैं।

यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें   

First published on: Oct 01, 2022 08:41 PM