Chandramukhi 2: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) बॉलीवुड की धाकड़ एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने सिनेमा में कई सुपरहिट फिल्में दी है। एक्ट्रेस की फिल्में पर्दे पर आते ही तहलका मचा देते हैं और अब एक्ट्रेस के साथ बड़ा प्रोजेक्ट लगा है। कंगना रनौत का हर फिल्म में अलग अवतार देखने को मिलता है और अब वो एक बार फिर नए किरदार में नजर आने वाली हैं। वहीं इस खबर को सुनने के बाद एक्ट्रेस के फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।
#Kangana will all set to play world famous dancer #chandramukhi's character.#KanganaRanaut𓃵 #KanganaRanaut #Chandramukhi2 #RaghavaLawrence #PVasu #Kollywood #TamilCinema pic.twitter.com/oTy7rpZMHR
— Thalapathy 🔥 (@Thalapathy977) November 29, 2022
निभाएंगी ये दमदार रोल
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) फिल्म ‘चंद्रमुखी-2’ में नजर आएंगी। साल 2005 की फिल्म में रजनीकांत और ज्योतिका सरवनन नजर आए थे जो तमिल हॉरर-कॉमेडी कन्नड़ फिल्म आप्तमित्र (2004) की रीमेक थी और ये 1993 की मलयालम फिल्म मणिचित्राथजु का रीमेक थी। वहीं अब कंगना रनौत इस फिल्म में नजर आएंगी जिसे देखने के लिए फैंस बेकरार नजर आ रहे हैं। वहीं अब फिल्म की शूटिंग को लेकर भी कई जानकारी सामने आ रही हैं।
और पढ़िए –Malaika Arora Video: मलाइका अरोड़ा का ब्लैक लुक में दिखा किलर अंदाज, यूजर्स बोले-‘फैशन क्वीन’
Kangana will all set to play world famous dancer chandramukhi's character. #KanganaRanaut #Chandramukhi2 pic.twitter.com/MkOPr27Fhn
— Kangana Ranaut (@TeamKanganaaa) November 29, 2022
जानें कब शुरू होगी शूटिंग
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म ‘चंद्रमुखी-2’ (Chandramukhi 2) को लेकर पता चला है कि इस फिल्म की शूटिंग दिसंबर के पहले हफ्ते से शुरू होगी। रिपोर्ट में कहा जा रहा है, वो इमरजेंसी से एक छोटा सा ब्रेक ले रही हैं और ‘चंद्रमुखी 2’ का दूसरा शेड्यूल इमरजेंसी जनवरी में शुरू हो सकता है। इसी को लेकर कंगना रनौत ने कहा कि, तमिल फिल्म के लिए एक्साइटेड हूं,और चंद्रमुखी की भूमिका में आने के लिए उत्सुक हूं। ‘चंद्रमुखी-2’ को लेकर ये भी खबर है कि, लाइका फिल्म्स द्वारा फिल्म का निर्माण किया जा रहा है जिसने ‘पोन्नियिन सेल्वन’ को बनाया है।
और पढ़िए –Vicky Kaushal Video: एयरपोर्ट में स्पॉट हुए विक्की कौशल, अंदाज देख फैंस बोले-‘गोविंदा आला रे’
#KanganaRanaut in #Chandramukhi2
It will be a Pan Indian movie . #jyothika Role portray chestadi Ani Talk ✌️. #RaghavaLawrence #Rajinikanth
Follow us 👉 @tollymasti— Tollymasti (@tollymasti) November 29, 2022
राघव लॉरेंस का ऐलान
‘चंद्रमुखी-2’ (Chandramukhi 2) के सीक्वल की घोषणा फिल्म निर्माता राघव लॉरेंस ने की थी। राघव लॉरेंस (Raghava Lawrence) ने फिल्म का ऐलान करते हुए रजनीकांत और फिल्म के निर्माताओं का शुक्रिया अदा किया था। राघव लॉरेंस ने अपने एक पोस्ट में लिखा था कि ‘मैं अपनी अगली परियोजना #चंद्रमुखी 2 की घोषणा करने के लिए उत्साहित हूं! वडिवेलु अन्ना के साथ फिर से काम करके मैं बेहद खुश हूं. मेरे गुरु @rajinikanth को बहुत-बहुत धन्यवाद!’ वहीं अब देखना है कि इस फिल्म में कंगना रनौत कितना तहलका मचाती है।
यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें