Kangana Ranaut On Pm Narendra Modi : राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ के 2023 राज्य विधानसभा चुनाव परिणाम आज तैयार किए जा रहे हैं। रुझानों में राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की भारी जीत दिख रही है, जबकि तेलंगाना में कांग्रेस आगे चल रही है। इस बीच बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने अपने एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर किया है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें : बॉलीवुड और हॉलीवुड को कड़ी टक्कर देती हैं ये 5 South Movies, आज ही OTT पर देखें
Kangana Ranaut ने प्रधानमंत्री के लिए कही ये बात (Kangana Ranaut On Pm Narendra Modi)
She's literally Comparing With Hindu God.. is this Allowed in Hinduism? pic.twitter.com/BAiDI6YSoT
— Shanu شاہ نواز 🇵🇸🇮🇳 (@Nomore_single) December 3, 2023
दरअसल, बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपने एक्स पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर शेयर की है। इस फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- राम आये हैं #ElectionResults, वहीं, कंगना रनौत के इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ‘वह सचमुच (पीएम मोदी) की तुलना हिंदू भगवान से कर रही हैं…क्या हिंदू धर्म में इसकी अनुमति है?’
कंगना ने दिया यूजर को करारा जवाब
She's literally Comparing With Hindu God.. is this Allowed in Hinduism? pic.twitter.com/BAiDI6YSoT
— Shanu شاہ نواز 🇵🇸🇮🇳 (@Nomore_single) December 3, 2023
वहीं कंगना रनौत ने यूजर के इस कमेंट पर पलटवार करते हुए लिखा कि, हां, इसकी अनुमति है, गीता में श्री कृष्ण ने कहा है कि जो मेरा भक्त है, मुझमें लीन है, वो मैं ही हूं, उसमें और मुझमें कोई अंतर नहीं है, इतने क्यूट और चिल्ड आइट गॉड्स हैं हमारे!! न सिर काटना, न कोड़े मारना, आप भी आ जाओ हमारी टीम में…
कंगना रनौत का वर्कफ्रंट (Kangana Ranaut On Pm Narendra Modi)
वहीं, अगर कंगना रनौत के वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना को आखिरी बार फिल्म ‘तेजस’ में देखा गया था। अक्टूबर में रिलीज हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। बता दें कि एक्ट्रेस इस बार राजनीतिक ड्रामा ‘इमरजेंसी’ में नजर आने वाली हैं, जिसमें वह पूर्व भारतीय पीएम इंदिरा गांधी की भूमिका निभाएंगी। कंगना ने आने वाली इस फिल्म का निर्देशन भी खुद ही किया है।