Junior Mehmood Expressed Last Wish: 70 के दशक में अपनी एक्टिंग से लोगों को हंसाने वाले जूनियर महमूद इन दिनों बेहद तकलीफ से गुजर रहे हैं। चौथी स्टेज के पेट के कैंसर से जूझ रहे महमूद की हालत के बारे में जब से सबको पता चला है फैंस से लेकर सेलेब्स तक उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं। इन सबके बीच ही एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक्टर अपनी आखिरी इच्छा के बारे में बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
जूनियर महमूद ने जताई आखिरी इच्छा (Junior Mehmood Expressed Last Wish)
जिस पल से एक्टर जूनियर महमूद की गंभीर बिमारी के बारे में लोगों को पता चला है उसी पल से इंडस्ट्री के सेलेब्स का उनके घर आना-जाना शुरू हो गया है। जॉनी लिवर से मिलने के बाद एक्टर ने जितेंद्र और सचिन से मिलने की इच्छा जताई थी और जिगरी दोस्तों ने उनकी ये इच्छा पूरी करते हुए उनसे मुलाकात की थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।
#NDTVExclusive | कैंसर से जंग लड़ रहे जूनियर महमूद ने बताई आखिरी इच्छा, बोले- मैं मरूं तो दुनिया बोले कि बंदा अच्छा था बस pic.twitter.com/mOPcrJGItj
— NDTV India (@ndtvindia) December 7, 2023
वायरल हो रहा वीडियो
अब इस बीच ही एक्टर का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वो अपनी आखिरी इच्छा के बारे में बात कर रहे हैं। इस वीडियो में एक्टर कार में बैठे हुए हैं और उनकी हालत काफी नाजुक लग रही है। इसके बावजूद उनसे उनकी इच्छा पूछने पर एक्टर ने जवाब दिया कि ‘मैं मरूं तो दुनिया बोले कि बंदा अच्छा था बस। चार आदमी इतना बोले तो अपनी जीत हो गई समझो।
जिगरी दोस्तों ने की मुलाकात
एक्टर का वीडियो देख फैंस बेहद ही इमोशनल हो गए हैं और उनकी सेहत की कामना कर रहे हैं। X पर शेयर किए गए वीडियो पर अबतक हजारों कमेंट्स आ चुके हैं। बता दें कि हाल ही में एक्टर ने जितेंद्र और सचिन पिलगांवकर से मिलने की इच्छा जताई थी जिसे दोनों जिगरी दोस्तों ने तुरंत पूरा किया। सामने आए वीडियो और फोटोज में तो एक्टर जीतेंद्र को अपने दोस्त के लिए रोते हुए भी देखा गया।