Jawan Box Office Collection Day 26: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की जवान ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है। तमिल फिल्म मेकर एटली द्वारा निर्देशित इस फिल्म में शाहरुख खान ने डबल रोल प्ले किया है, जिसे फैंस ने खूब पसंद किया है। 75 करोड़ के साथ दमदार ओपनिंग करने वाली फिल्म हर दिन अच्छा प्रदर्शन कर रही है। लंबे समय तक सिल्वर स्क्रीन से गायब रहने के बाद पठान से कमबैक करने वाले शाहरुख खान साबित कर दिया की उन्हें यूं ही इंडस्ट्री का बादशाह कहा जाता है। 7 सितंबर को रिलीज हुई जवान में नयनतारा (Nayanthara), विजय सेतुपति ने भी अपनी एक्टिंग से वाहवाही लूटी है। अब मूवी को रिलीज हुए 26 दिन पूरे हो चुके हैं और कलेक्शन भी सामने आ गया है।
यह भी पढ़ें: गांधी जयंती पर ‘फुकरे 3’ की लगी लॉटरी, जवान को पछाड़ बढ़ी आगे, 5वें दिन कमाई हुई छप्पड़ फाड़
‘जवान’ ने 26वें दिन किया इतना कारोबार (Jawan Box Office Collection Day 26)
‘जवान’ शाहरुख खान. नयनतारा, विजय सेतुपति की फिल्म ने 7 सितंबर को सिनेमाघरों पर एंट्री मारी थी। फैंस में मूवी को लेकर बज था, जैसे ही फिल्म ने थिएटर्स पर एंट्री मारी तो फैंस की लंबी कतारें लग गईं। अभी भी फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। जवान को रिलीज हुए 26 दिन हो गए हैं, अब फिल्म का 26वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आ गया है।
Sacnilk की रिपोर्ट अनुसार, जवान ने 26वें दिन 8 करोड़ की कर ली है। इसके साथ ही फिल्म का टोटल कलेक्शन 612.82 करोड़ हो गया है।
शाहरुख का जादू बरकरार
शाहरुख खान स्टारर जवान का बुखार लोगों के सिर चढ़ा हुआ है। हर किसी की जुंबा पर जवान का नाम चढ़ा हुआ है। लंबे गैप के बाद किंग खान ने पठान से बड़े पर्दे पर वापसी की थी, जो फैंस को खूब पसंद आई थी। अब जवान ने भी फैंस को अपना दीवाना बना लिया है। एक्शन, थ्रिल और ड्रामा से भरी इस फिल्म की स्टोरी जबरदस्त है। इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि हिंदी के बाद साउथ और विदेश में भी फिल्म का डंका बज रहा है।
‘जवान’ के आंकड़े शुरु से अब तक
पहले दिन- 75 करोड़
दूसरे दिन- 53.23 करोड़
तीसरे दिन- 77.83 करोड़
चौथे दिन- 80.1 करोड़
पांचवे दिन- 32.92 करोड़
छठे दिन- 26 करोड़
सातवें दिन- 23.2 करोड़
आठवें दिन- 21.6 करोड़
नौवें दिन- 19.1 करोड़
10वें दिन- 31.8 करोड़
11वें दिन 36.85 करोड़
12वें दिन- 16.25 करोड़
13वें दिन- 14.4 करोड़
14वें दिन- 9.6 करोड़
15वें दिन- 8.1 करोड़
16वें दिन- 7.6,
17वें दिन- 12.25 करोड़,
18वें दिन- 14.95 करोड़
19वें दिन- 5.4 करोड़
20वें दिन- 5 करोड़
21वें दिन- 5.15 करोड़
22वें दिन- 5.30 करोड़
23वें दिन- 5 करोड़ रुपये
24वें दिन – 8.50 करोड़
25वें दिन- 5.57 करोड़
26वें दिन- 8 करोड़
टोटल कलेक्शन- 612.82 करोड़
‘जवान’ की स्टोरी है शानदार
बता दें पहले ही सीन के साथ एटली ने ‘जवान’ का माहौल सेट कर दिया है। इसमें स्पेशल फोर्सेज के ऑफिसर – विक्रम राठौर पट्टियों में बंधे हैं और तिब्बत के एक गांव में उनका इलाज चल रहा है। जब इस गांव पर फॉरेन आर्मी अटैक करती है, तो पट्टियों में बंधा विक्रम राठौर उस पूरी आर्मी को ठिकाने लगा देता है लेकिन अब उसकी याददाश्त जा चुकी है। कहानी, 30 साल आगे बढ़ती है और मुंबई मेट्रो एक जवान, विक्रम राठौर के नाम से ही, अपनी लेडी आर्मी के साथ किडनैप कर लेता है। इसके साथ ही शुरू होता है, करप्ट सिस्टम को एड़ी पर लाकर, नाकारा और बड़े उद्योगपतियों की गोदी में बैठे नेताओं की पोल खुलने का सिलसिला।
‘जवान’ की स्टार कास्ट
एटली (Atlee) के निर्देशन में बनी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की जवान (Jawan) 7 सितंबर को रिलीज हो गई है। फिल्म में शाहरुख के साथ साउथ एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) और विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) हैं। इसके अलावा सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra), सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) के अलावा दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का कैमियो भी दिखाई दिया है।