Jawan Box Office Collection Day 15: हाई वोल्टेज एक्शन फिल्म ‘जवान’ ने इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाया हुआ है। तमिल के फेमस फिल्म मेकर एटली (Atlee) द्वारा निर्देशित ‘जवान’ शाहरुख खान (Shahrukh Khan) में एक्शन और रोमांच का ऐसा मेल देखने को मिला है जो रोंगटे खड़े कर देता है। मूवी में देश की राजनीति के सच्चे चेहरे की झलक दिखाई गई है जो एकदम सटीक बैठती है। नयनतारा (Nayanthara) और विजय सेथुपति (vijay sethupathi) मल्टी स्टारर फिल्म ने 7 सितंबर को सिनेमाघरों पर एंट्री मारी थी। रिलीज के दिन से लेकर अब तक फिल्म ने कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। अब फिल्म को रिलीज हुए 15 दिन हो गए हैं तो उसका कलेक्शन भी सामने आ गया है।
यह भी पढ़ें:
15वें दिन ‘जवान’ ने किया इतने का कारोबार
शाहरुख खान के डबल रोल वाली इस फिल्म में पहले किंग खान दीपिका पादुकोण के साथ इश्क लड़ाते हैं। बाद में आजाद बन साउथ की लेडी सुपरस्टार नयनतारा से साथ आंखें चार करते हैं। कई सीन तो ऐसे हैं जो आंखों में आंसू ला देते हैं। फिल्म को फैंस की ओर से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। यही वजह है कि अपने ओपनिंग डे पर 75 करोड़ की कमाई कर सभी को हैरान कर दिया था।
अब फिल्म को रिलीज हुए 14 दिन हो चुके हैं। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार ‘जवान’ ने रिलीज के 15वें दिन मूवी ने सभी भाषाओं में 9 करोड़ का कलेक्शन किया है। अब फिल्म की कुल कमाई 527.38 करोड़ रुपये हो गई है।
ये है फिल्म की कहानी (Jawan Box Office Collection Day 15)
बता दें पहले ही सीन के साथ एटली ने ‘जवान’ का माहौल सेट कर दिया है। इसमें स्पेशल फोर्सेज के ऑफिसर – विक्रम राठौर पट्टियों में बंधे हैं और तिब्बत के एक गांव में उनका इलाज चल रहा है। जब इस गांव पर फॉरेन आर्मी अटैक करती है, तो पट्टियों में बंधा विक्रम राठौर उस पूरी आर्मी को ठिकाने लगा देता है लेकिन अब उसकी याददाश्त जा चुकी है।
कहानी, 30 साल आगे बढ़ती है और मुंबई मेट्रो एक जवान, विक्रम राठौर के नाम से ही, अपनी लेडी आर्मी के साथ किडनैप कर लेता है। इसके साथ ही शुरू होता है, करप्ट सिस्टम को एड़ी पर लाकर, नाकारा और बड़े उद्योगपतियों की गोदी में बैठे नेताओं की पोल खुलने का सिलसिला।
‘जवान’ की स्टारकास्ट (Jawan Box Office Collection Day 15)
एटली (Atlee) के निर्देशन में बनी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की जवान (Jawan) 7 सितंबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म में शाहरुख के साथ साउथ एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) और विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) हैं। इसके अलावा सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra), सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) के अलावा दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का कैमियो भी नजर आने वाला है