Punjab 95 First Look OUT: दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘पंजाब 95’ का फर्स्ट लुक जारी
Punjab 95 First Look OUT: एक्टिविस्ट जसवंत सिंह खालरा की बायोपिक 'पंजाब 95' का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है। फर्स्ट लुक को 24 जुलाई को रोनी स्क्रूवाला के प्रोडक्शन हाउस आरएसवीपी मूवीज द्वारा जारी किया गया। इसके साथ ही घोषणा की गई है कि दिलजीत दोसांझ की फिल्म का प्रीमियर टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (TIFF) 2023 में होगा।
Punjab 95 First Look OUT: दिलजीत दोसांझ ने पोस्टर को किया शेयर
एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ ने सोशल मीडिया पर फर्स्ट लुक शेयर करते हुए लिखा, 'वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतेह! टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में विश्व प्रीमियर। पेश है मानवाधिकार कार्यकर्ता जसवंत सिंह खालरा जी के जीवन पर आधारित एक सम्मोहक कहानी पंजाब '95' का पहला लुक।
फिल्म की स्टार कास्ट
स्टार कास्ट की बात करें तो ‘पंजाब 95’ में दिलजीत दोसांझ अहम रोल निभाते नजर आने वाले हैं। इसके अलावा, इस अपकमिंग फिल्म में अर्जुन रामपाल और सुविंदर विक्की भी लीड रोल में हैं।
यह हाल ही में तब खबरों में थी जब सेंसर सर्टिफिकेट में छह महीने से अधिक की देरी और 21 कट्स का आदेश देने के लिए निर्माता सीबीएफसी (सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन) के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट चले गए थे।
यह भी पढ़ेंः इस बॉलीवुड एक्टर ने दी हैं 180 फ्लॉप फिल्में, लिस्ट में इन हस्तियों का नाम भी शामिल
बताते चलें कि, जसवंत सिंह खालरा एक मानवाधिकार कार्यकर्ता थे, जिन्होंने पुलिस द्वारा हजारों अज्ञात व्यक्तियों के अपहरण, हत्या और दाह संस्कार के सबूतों की खोज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
1980 के दशक के मध्य से 1990 के मध्य तक उग्रवाद काल के दौरान पंजाब में 25,000 अवैध दाह संस्कारों के संबंध में उनकी जांच ने दुनिया भर में विरोध प्रदर्शनों को जन्म दिया था। अब, इन्ही पर आधारित यह फिल्म है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.