Jahaan Chaar Yaar Trailer: ‘जहां चार यार’ का ट्रेलर आउट, पति से दुखी नजर आईं स्वरा भास्कर
Jahaan Chaar Yaar Trailer: एक्ट्रेस स्वरा भास्कर स्टारर फिल्म 'जहां चार यार' (Jahaan Chaar Yaar) का दमदार ट्रेलर रिलीज हुआ है। गर्ल्स गैंग पर बनी यह फिल्म खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।यह कहानी है 4 हाउस वाइफ्स की जो पति और फैमिली को छोड़ अपनी जिंदगी जीने के लिए निकल जाती हैं। रिलीज होते ही फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर छा गया है।
अभी पढ़ें – सामने आया 'तारा वर्सेस बिलाल' का फर्स्ट लुक, जानें रिलीज डेट
4 हाउवाइव्स की है कहानी
फिल्म की कहानी की बात करें तो यह एक कॉमेडी फिल्म है। ट्रेलर के शुरुआत में दिखाया गया है कि, चार दोस्त अपनी फैमिली लाइफ से दुखी रहती हैं और घूमने का प्लान बनाती हैं। चारों हाउवाइव्स हैं और उनका जीवन सिर्फ पति और परिवार के बीच गुजर रहा है, लेकिन वो उससे हटके कुछ एडवेंचर करना चाहती हैं और गोवा घूमने जाने का फैसला करती हैं।
स्वरा संग नजर आएंगे ये सितारें
इस कॉमेडी फिल्म में चार फ्रेंड्स की कहानी दिखाई जा रही है। जिनकी जिंदगी शादी के बाद काफी बदल जाती है। शादी के बाद ये चारों दोस्त आपस में मिलकर घूमने का प्लान बनाते हैं। चारों दोस्तों के किरदार में स्वरा भास्कर (Swara Bhasker), शिखा तलसानिया (Shikha Talsania), मेहर विज (Mher Vij) और पूजा चोपड़ा (Pooja Chopra) हैं।
अभी पढ़ें – ऑरेंज मोनोकिनी पहन दिशा पाटनी ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) की फिल्म ‘जहां चार यार’ (Jahaan Chaar Yaar) का ये ट्रेलर काफी दमदार है। इस फिल्म को कमल पांडे (Kamal Pandey) ने डायरेक्ट किया है।‘जहां चार यार’ 16 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म के ट्रेलर को फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है।
यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.