Jacqueline Fernandez Statement: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) अपनी एक्टिंग और खूबसूरती को लेकर छाई रहती हैं। कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीप जल्द ही अपनी पैन-इंडिया मेगा वेंचर फिल्म ‘विक्रांत रोणा’ लेकर आ रहे हैं जिसे लेकर फैंस में हाई बज देखने को मिल रहा है।इस फिल्म का एक गाना ‘रा-रा रकम्मा’लोगों के दिल और दिमाग में छाया हुआ है जिसे लोगों को बार-बार सुनने पर मजबूर कर रहा है।
कहा जा रहा है कि, विक्रांत रोणा के गाने ‘रा रा रकम्मा‘ (Ra Ra Rakkamma) के लिए जैकलीन फर्नांडीस ने लगभग 15 दिन तक रिहर्सल की है जो कि साफ पर्दे पर देखने को मिल रही है। कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीप जल्द ही अपनी पैन-इंडिया मेगा वेंचर फिल्म ‘विक्रांत रोणा’ लेकर आ रहे हैं।‘विक्रांत रोणा’ से जैकलीन फर्नांडीस ने कन्नड़ सिनेमा में कदम रख दिया है। इस गाने में जैकलीन फर्नांडिस और किच्चा सुदीप की केमस्ट्री फैंस को काफी पसंद आ रही हैं।
और पढ़िए – प्रभास के सिनेमा में 20 साल पूरे, इन फिल्मों में निभाए दमदार रोल
गाने को लेकर जैकलीन ने कहा कि, कलाकार के लिए उसका हर गाना दिल के करीब होता है। किक फिल्म में जुम्मे की रात है… गाने से लेकर अब तक आत्मविश्वास बढ़ा है। फिल्म विक्रांत रोणा में मेरा किरदार निडर है, उसके मुताबिक सोचकर ही मैने फिल्म में डांस किया है। डांस स्टेप्स मुश्किल थे, जिसके लिए 15 दिन रिहर्सल किया था। इस फिल्म के गाने की शूटिंग कोरोना की दूसरी लहर के बाद की गई थी। सेट पर सुरक्षा का पूरा खयाल रखा गया था।
और पढ़िए – राम चरण के नए लुक ने मचाया तहलका, फैंस ने दिए जबरदस्त रिएक्शन
गौरतलब है कि ‘विक्रांत रोणा’ में किच्चा सुदीप और जैकलीन फर्नांडीज के साथ-साथ फिल्म में निरुप भंडारी और नीता अशोक भी नजर आएंगे। ‘विक्रांत रोणा’ के 3डी विजुअल को सलमान खान फिल्म्स (SKF) द्वारा प्रस्तुत किया है। वहीं फिल्म का ट्रेलर भी जारी हो चुका है जो कि पर्दे पर धमाल मचा रहा है और अब देखना है कि ये फिल्म लोगों को कितना पसंद आती हैं। बता दें, ‘विक्रांत रोणा’ 28 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
यहाँ पढ़िए – टॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें
Click Here – News 24 APP अभी download करें