TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

इस एक्ट्रेस को बड़े एक्टर ने अकेले में था बुलाया, सेट पर खाने पड़े 14 बार थप्पड़, पहचाना क्या?

Isha Koppikar Birtrhday Special: बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर आज अपना 49वां जन्मदिन मना रही हैं. ताइक्वांडो में माहिर ईशा को फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच जैसी चीजों का सामना करना पड़ा था.

49 साल की हुईं ईशा कोप्पिकर

Isha Koppikar Birthday Special: बॉलीवुड में खल्लास गर्ल के नाम से मशहूर एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर का आज जन्मदिन है. एक्ट्रेस अपना 49वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही है. पिछले कुछ सालों से वह बॉलीवुड की चमक-धमक से दूर हैं, लेकिन इसके बाद भी वह लोगों के बीच अपनी खास पहचान बनाए हुए हैं. ईशा कोप्पिकर बॉलीवुड की बाकी एक्ट्रेस से काफी अलग हैं, क्योंकि वह एक्टिंग और डांस में माहिर होने के साथ-साथ ताइक्वांडो में माहिर हैं, उन्हें ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट मिला हुआ है. इतनी काबलियत होने के बाद भी फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच जैसी चीजों का सामना करना पड़ा. इसके अलावा शूटिंग के दौरान एक्टर के हाथ को 14 बार थप्पड़ खाना पड़ा. चलिए आपको ईशा कोप्पिकर से जुड़ी कुछ खास फैक्ट्स के बारे में बताते हैं.

एक फोटोशूट ने बदल दी किस्मत

ईशा कोप्पिकर का जन्म 19 सितंबर 1976 को मुंबई में हुआ. वो एक ऐसे कोंकणी परिवार से आती हैं, जहां परिवार में ज्यादातर सदस्य डॉक्टर रहे हैं. मेडिकल फील्ड की बातें सुनते हुए बड़ी हुईं ईशा भी पहले डॉक्टर बनना चाहती थीं, लेकिन कॉलेज में पढ़ाई के दौरान एक फोटोशूट ने उनका मन और किस्मत दोनों बदल दिए. इस फोटोशूट के बाद ईशा को कई एड्स में काम करने का मौका मिलने लगा. इसकी वजह से मॉडलिंग और एक्टिंग में ईशा की रुचि बढ़ने लगी.

यह भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण नहीं होंगी फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ के सीक्वल का हिस्सा,ऑफिशियल अनाउंसमेंट के बाद कमिटमेंट पर उठे सवाल

ईशा का फिल्मी करियर

कई एड्स में काम करने के बाद उन्होंने धीरे-धीरे फिल्मी दुनिया की तरफ कदम बढ़ाना शुरू किया. ईशा ने साल 1998 में आई तमिल फिल्म 'काधल कविधाई' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. इस फिल्म के लिए ईशा को फिल्मफेयर का बेस्ट फीमेल डेब्यू अवॉर्ड मिला था. इसी साल उन्होंने फिल्म 'एक था दिल एक थी धड़कन' से बॉलीवुड में भी कदम रखा. लेकिन बॉलीवुड में उनको पहचान रामगोपाल वर्मा की फिल्म 'कंपनी' के गाने 'खल्लास' से मिली थी. इसी गाने की वजह से उन्हें 'खल्लास गर्ल' का नाम दिया गया.

एक्टर ने अकेले में मिलने को बुलाया

फिल्मों की दुनिया में ईशा कोप्पिकर का सफर आसान नहीं था. ईशा कोप्पिकर ने सिद्धार्थ कनन के इंटरव्यू में बताया था कि एक बार इंडस्ट्री के A-लिस्टर एक्टर ने उन्हें अकेले मिलने के लिए बुलाया था. उस एक्टर ने उन्हें बिना ड्राइवर के मिलने के लिए बुलाया था. उस समय दूसरी एक्ट्रेसेस के साथ उसकी काफी अफवाहें थीं. ईशा कोप्पिकर ने कहा कि उस एक्टर ने मुझसे कहा कि मुझे लेकर बहुत कॉन्ट्रोवर्सी है इसलिए ऐसी अफवाहें फैलती रहती हैं. इसलिए ईशा ने उस एक्टर को अकेले में मिलने से मना कर दिया. ईशा ने बताया कि उस वक्त वह 22-23 साल की थी.

यह भी पढ़ें: TV के फेमस एक्टर की शादीशुदा लाइफ में दरार, 12 साल बाद वाइफ से अलग हुए Varun Kapoor

ईशा को खाने पड़े 14 बार थप्पड़

ईशा कोप्पिकर ने कुछ समय पहले ही एक बड़ा खुलासा किया था. उन्होंने बताया कि उनकी दूसरी तेलुगु फिल्म 'चंद्रलेखा' की शूटिंग के दौरान एक सीन के लिए उन्हें एक्टर नागार्जुन अक्किनेनी से 14 बार थप्पड़ खाने पड़े थे. इस फिल्म के एक सीन में उन्हें नागार्जुन से थप्पड़ खाने के बाद उन्हें गुस्से में देखना था, लेकिन जब पहले नागार्जुन ने हल्के हाथों से थप्पड़ मारा तो उनके चेहरे पर वो गुस्सा नहीं दिख पाया जैसा फिल्म में चाहिए था. इसके बाद इस सीन के कई रिटेक हुए. इसके बाद ईशा ने खुद नागार्जुन से कहा कि वो उन्हें असली थप्पड़ मारें, जिसे नागार्जुन ने मान लिया. आखिरी टेक में नागार्जुन ने सच में ईशा को थप्पड़ मार दिया. इससे उनके गाल पर हाथों के निशान बन गए. शूटिंग के बाद नागार्जुन ने ईशा से माफी मांगी.


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.