Ira Khan-Nupur Shikhare Wedding: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की बेटी इरा खान अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे संग आज यानी 3 जनवरी को कोर्ट मैरिज करने जा रही हैं। मुंबई के एक कोर्ट में दोनों अपनी शादी रजिस्टर करेंगे। इसके बाद कपल उदयपुर के लिए रवाना होंगे, जहां दोनों 8 जनवरी को पूरे रीति-रिवाज के साथ सात फेरे लेंगे।
उदयपुर में सजेगा इरा खान का मंडप?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उदयपुर में इरा का मंडप और सजेगा और वो नुपुर के साथ सात फेरे लेंगी। आमिर खान की लाडली की शादी (Ira Khan-Nupur Shikhare Wedding) शाही अंदाज में होगी। वहीं, यह भी खबर है कि 13 जनवरी को कपल सिनेमा जगत के सितारों के लिए एक ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन करेगा। शादी से पहले नुपुर शिखरे (Nupur Shikhare) ने इरा खान के लिए एक पोस्ट शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन भी लिखा है,‘एक दिन और Ira Khan मंगेतर के रूप में, आई लव यू।’
सोशल मीडिया यूजर्स ने बरसाया प्यार
उनके इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘आप दोनों एक दूसरे को कितना प्यार करते हैं’। एक अन्य यूजर ने लिखा ‘हमेशा खुश रहो’। एक और यूजर ने लिखा, ‘बधाई हो भाई आप दोनों खुश रहो।’
यह भी पढ़ें- नुपुर शिखरे से पहले भी इरा खान की जिंदगी में थे प्यार के रंग, जानें कौन था आमिर की लाडली का पहला प्यार?
बेटी की शादी पर भावुक होंगे आमिर खान
वहीं, पिछले साल अक्टूबर में आमिर खान ने इस बात की पुष्टि की थी की इरा और नुपुर की शादी 3 जनवरी, 2024 को होगी। उन्होंने News18 को बताया कि वह अपनी बेटी की शादी में बहुत (Ira Khan-Nupur Shikhare Wedding) रोएंगे। उन्होंने भावुक होकर कहा था, “मैं तो बड़ा इमोशनल होता हूं भाई, उस दिन मैं बहुत रोने वाला हूं ये तो तय है।”