Independence Day 2023: बॉलीवुड में बहुत सी फिल्में देशभक्ति पर बनाई गई हैं। ये फिल्में इंसान के अंदर देशभक्ति का जजबा पैदा करती हैं। 15 अगस्त के दिन देश की आजादी के जश्न को बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन उन देशभक्तों की कुर्बानी को याद किया जाता है जिन्होंने अपनी धरती मां की आजादी के लिए अपने प्राणों की बाजी लगा दी। आज हम आपको उन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने परिवार वालों के साथ बैठकर देख सकते हैं। यकीन मानिए ये फिल्में आपके रोंगटे खड़े कर देंगी। आइए बिना देर किए देखते हैं उन फिल्मों की लिस्ट।
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड में किस्मत आजमाने के लिए इन स्टार्स ने छोड़ी अपनी अच्छी-खासी नौकरी
मंगल पांडे – द राइजिंग (2005) (Independence Day 2023)
आप इस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने परिवार के साथ मंगल पांडे – द राइजिंग जरूर देखें। ये देशभक्ति फिल्म रग-रग में देशभक्ति का जजबा भर देगी। यह फिल्म महान मंगल पांडे की जीवन पर आधारित है जिन्होंने अंग्रेजों से भारत को आजाद करने के लिए अपने प्राण कुर्बान कर दिए। आमिर खान (Aamir Khan) स्टारर फिल्म को केतन मेहता ने निर्देशित किया है।
आपको पता हो कि वीर मंगल पांडे के बारे में यह कहा जाता है कि उन्हें फाँसी देने के लिए जल्लाद भी तैयार नहीं थे। ऐसा कहा जाता है कि जल्लाद अपने ऊपर वीर मंगल पांडे के खून की जिम्मेदारी नहीं लेना चाहते थे।
शहीद (1965)
मनोज कुमार (Manoj Kumar) स्टारर फिल्म शहीद साल 1965 में रिलीज हुई थी। मनोज कुमार ने इस फिल्म में ‘शहीद भगत सिंह’ के किरदार को बखूबी निभाया था। इस फिल्म ने नेशनल अवार्ड भी अपने नाम किया था।
ऐसे में आप भी 15 अगस्त के दिन इस फिल्म को जरूर देखें। आपकी आंखे नम हो जाएंगी।
द लेजेंड ऑफ भगत सिंह (2002) (Independence Day 2023)
15 अगस्त के दिन लोग अपने देश को आजाद कराने वाले शहीदों को याद करते हैं। आप अपने परिवार के साथ भगत सिंह की बायोपिक ‘द लेजेंड ऑफ भगत सिंह’ जरुर देखें।
अजय देवगन (Ajay Devgan) स्टारर यह फिल्म सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी जिसे देखकर लोग रोते हुए थिएटर से बाहर आ रहे थे।