TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

अधूरी रह गई ऐश्वर्या-सलमान सहित इन स्टार्स की Love Story, एक ने बनवा लिया था प्रेमी का टैटू

Incomplete Love Story In Bollywood: प्यार वो एहसास होता है जो सबसे ऊपर है। जब प्यार होता है तो कुछ भी अच्छा या बुरा नहीं दिखता। जब किसी से प्यार होता है तो बस इसी बात की हर संभव कोशिश रहती है कि वो एक हो जाएं, लेकिन जरूरी नहीं कि हर लव लाइफ का […]

Image Credit: Google
Incomplete Love Story In Bollywood: प्यार वो एहसास होता है जो सबसे ऊपर है। जब प्यार होता है तो कुछ भी अच्छा या बुरा नहीं दिखता। जब किसी से प्यार होता है तो बस इसी बात की हर संभव कोशिश रहती है कि वो एक हो जाएं, लेकिन जरूरी नहीं कि हर लव लाइफ का अंत अच्छा ही हो। कभी ऐसा भी होता है कि प्यार अधूरा रह जाता है और एक बुरी याद बनकर दिल में चोट दे जाता है। ऐसी ही कुछ लव स्टोरी बॉलीवुड (Bollywood Love Story) की भी हैं जो अपने अंजाम तक नहीं पहुंची और अधूरी रह गईं। आज हम कुछ ऐसी ही अधूरी प्रेम कहानियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो एक समय पर सबकी जुबां पर थी। यह भी पढ़ें: छोटे पर्दे की संस्कारी बहू का 17 मिनट का बेडरूम सीन, जिसे देख मचा बवाल मांगना पड़ी माफी

ऐश्वर्या राय-सलमान खान  (Incomplete Love Story In Bollywood)

बॉलीवुड की एक ऐसी जोड़ी जो कभी अपने प्यार के लिए जानी जाती थी वो है ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) सलमान खान (Salman Khan)। एक समय ऐसा था जब इन दोनों के प्यार के चर्चे हर किसी की जुंबा पर थे, लेकिन दोनों का रिश्ता लंबे समय तक नहीं चला और सलमा ऐश का ब्रेकअप हो गया। [caption id="attachment_369126" align="aligncenter" ] Image Credit: Google[/caption] विश्व सुंदरी ने अभिषेक बच्चन संग शादी कर अपना घर बसा लिया लेकिन सलमान आज भी सिंगल हैं।

माधुरी दीक्षित- संजय दत्त

धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने लाखों दिलों पर राज किया है, लेकिन उनके दिल पर राज संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने किया। हालांकि संजय पहले से मैरिड थे लेकिन पत्नी की कैंसर से मौत हो जाने पर वो अकेले हो गए। ऐसे में माधुरी और संजय के बीच नजदीकियां बढ़ीं और दोनों के प्यार की खबरें फैलने लगीं। [caption id="attachment_369127" align="aligncenter" ] Image Credit: Google[/caption] उसी दौरान संजय का नाम किसी केस में आने पर एक्ट्रेस ने उनसे दूरी बना ली। हालांकि वो दोनों शादी करने वाले थे, लेकिन बाद में दोनों ने अपनी राहें अलग कर ली और आज दोनों ही अपनी-अपनी शादीशुदा लाइफ में खुश हैं।

करीना कपूर -शाहिद कपूर  (Incomplete Love Story In Bollywood)

कपूर खानदान की छोटी बेटी करीना कपूर (Kareena Kapoor) और शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) एक दूसरे के प्यार में गुम थे। दोनों 5 सालों तक लव रिलेशन में रहे और साथ में फिल्में भी की। [caption id="attachment_369128" align="aligncenter" ] Image Credit: Google[/caption] लेकिन इन दोनों का रिश्ता ज्यादा न चला और साल 2006 में दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए। अब शाहिद अपनी वाइफ मीरा कपूर के साथ खुश हैं तो लोलो सैफ अली खान के साथ अपना घर बसा चुकी हैं।

दीपिका- रणबीर कपूर

चॉकलेटी बॉय के नाम से फेमस रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का प्यार भी परवान चढ़ते-चढ़ते रह गया। दोनों एक दूसरे के प्यार में इतने पागल थे कि दीपिका ने रणबीर के नाम का टैटू भी बनवा लिया था। [caption id="attachment_369129" align="aligncenter" ] Image Credit: Google[/caption] हालांकि बाद में दोनों के बीच कुछ ऐसा हुआ कि ब्रेकअप हो गया। अब दोनों अपनी-अपनी लाइफ में खुश हैं। दीपिका ने रणवीर सिंह से शादी कर ली तो वहीं रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट को अपना हमसफर चुना।

रवीना टंडन- अक्षय कुमार  (Incomplete Love Story In Bollywood)

मस्त-मस्त गर्ल रवीना टंडन (Raveena Tandon) और अक्षय कुमार ( Akshay Kumar) के अफेयर के किस्से भी बॉलीवुड के गलियारों में फैले थे। [caption id="attachment_369130" align="aligncenter" ] Image Credit: Google[/caption] काम के दौरान ही दोनों एक दूसरे के करीब आए और बात उनकी सगाई तक पहुंच गई। लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि दोनों का रिश्ता टूट गया। हालांकि अक्षय का नाम शिल्पा शेट्टी के साथ भी जोड़ा गया।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.