हुमा कुरैशी की नई फिल्म का ऐलान, निभाएंगी लोकप्रिय शेफ ‘तरला दलाल’ का किरदार
Bollywood News In Hindi: बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) अपनी एक्टिंग से हिंदी सिनेमा में एक अलग पहचान बना चुकी हैं। हुमा कुरैशी ने कई सुपरहिट फिल्में दी है जिसमें गैंग्स ऑफ वासेपुर (Gangs of Wasseypur) जैसी फिल्में शामिल है। वहीं अब एक्ट्रेस के फैंस उनको जल्द ही एक नए अवतार में देखने वाले है। हाल ही में हुमा कुरैशी ने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया हैं जिसके बाद फैंस में खुशी देखने को मिल रही हैं। दरअसल, हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) की जो नई फिल्म आ रही है उसका नाम 'तरला' (Tarla) है।
और पढ़िए –Valimai: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म ‘वलीमाई’ ने बनाया नया रिकॉर्ड, अजित कुमार का जादू अब तक है बरकरार
फिल्म तरला मशहूर महिला कूक 'तरला दलाल' (Tarla Dalal) की जिंदगी पर आधारित है। इस फिल्म की जानकारी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। हुमा कुरैशी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वो अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। हुमा कुरैशी अपनी नई फिल्मों और वेब सीरीज की घोषणा भी सोशल मीडिया के जरिए करती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म तरला (Film Tarla Poster Out) का पोस्टर शेयर किया है जिसमें हुमा कुरैशी का फिल्म का किरदार नजर आ रहा हैं।
एक्ट्रेस की तस्वीर में आप देख सकते हैं कि, हुमा कुरैशी ग्रहणी के अवतार में नजर आ रही हैं। उन्होंने तस्वीर में साड़ी पहनी हुई है। वहीं उन्होंने कमर में बेलन लगाया हुआ है। हुमा कुरैशी के पोस्टर के बैकग्राउंड में कई अलग-अलग तरह के खाने के मसाले नजर आ रहे हैं। पोस्टर में उनका अलग लुक देखने को मिल रहा है। इस पोस्टर को शेयर करते हुए हुमा कुरैशी ने एक कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'तरला के तड़के से आते हैं मन में एक ही सवाल, कब मिलेगा मौका तो एक्सपीरियंस उनके स्वाद का कमाल, मिलिए तरला दलाल से और जानिए उनकी मसालेदार कहानियां।'
सोशल मीडिया पर हुमा कुरैशी की नई फिल्म का पोस्टर तेजी से वायरल हो रहा है जिसपर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। वहीं हुमा कुरैशी के बाकी सारे प्रोजेक्ट की बात करें तो उन्होंने हाल ही में अपनी अवॉर्ड विनिंग वेब सीरीज महारानी के दूसरे सीजन की शूटिंग को पूरा किया है जो जल्द ही रिलीज होने के लिए तैयार है।
यहाँ पढ़िए - बॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.