Friday, 26 December, 2025

---विज्ञापन---

असिस्टेंट डायरेक्टर से सुपरस्टार तक… जब रेखा के ‘देवर’ बनकर पर्दे पर आए थे सलमान, भाईजान को कैसे मिली थी पहली फिल्म?

How Did Salman Khan Get His First Film: बॉलीवुड के 'भाईजान' यानी सलमान खान के सुपरस्टार बनने की कहानी तो सब जानते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि उन्होंने साइड रोल से एक्टिंग करियर शुरु किया था. आइए जानते हैं सलमान की वो फिल्म, जिसमें उन्होंने साइड रोल में किया था काम...

Salman Khan First Film

Salman Khan First Film: सलमान खान 27 दिसंबर को अपना 60वां जन्मदिन मनाएंगे. उनके जन्मदिन को लेकर कई तैयारियां भी हो रही हैं. आज सलमान खान इंडियन सिनेमा के सबसे चर्चित और लोकप्रिय चेहरों में से एक हैं. हालांकि हम आपको उनके फिल्मी करियर की शुरुआत के बारे में बता रहे हैं. दरअसल सलमान की पहली फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ को माना जाता है, लेकिन क्या आपको पता है कि ये असल में उनकी पहली फिल्म नहीं थी, बल्कि उन्होंने एक्टिंग की शुरुआत किसी दूसरी फिल्म से की थी. इस फिल्म का नाम ‘बीवी हो तो ऐसी’ था, जो 1988 में बनी थी. इसमें उन्हें साइड रोल मिला था.

असिस्टेंट डायरेक्टर से की थी करियर की शुरुआत

सलमान खान ने अपने करियर की शुरुआत एक्टिंग करने से नहीं, बल्कि असिस्टेंट डायरेक्टर के रुप में की थी. स्कूल की पढ़ाई खत्म होने के बाद जब सलमान ने कॉलेज में एडमिशन लिया तो उन्होंने पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी. दरअसल वो शुरु से ही फिल्मी दुनिया में जाना चाहते थे और इसलिए पढ़ाई बीच में छोड़कर वो काम की तलाश में लग गए. जहां उन्होंने 1988 में रिलीज हुई फिल्म ‘फलक’ में असिस्टेंट डायरेक्टर के रुप में काम किया था. इस फिल्म को शशिलाल के नायर ने निर्देशित किया था. इसमें जैकी श्रॉफ लीड रोल में थे. वहीं राखी गुलजार, अनुपम खेर, परेश रावल, माधवी और शेखर कपूर भी इस फिल्म का हिस्सा थे.

इस तरह सलमान को मिली पहली फिल्म

सलमान खान के लिए एक्टिंग का सफर काफी रोमांचक था. दरअसल वो जब फिल्मों में काम की तलाश कर रहे थे, उस वक्त उनके पिता और राइटर सलीम खान बॉलीवुड में काफी फेमस हो चुके थे, उस समय उनका फिल्म इंडस्ट्री में काफी नाम हो गया था. हालांकि सलनाम बिना उनका नाम लिए काम करना चाहते थे. इसके लिए पहले उन्होंने असिस्टेंट डायरेक्टर का काम किया. इसी काम के लिए वो निर्देशक जे. के. बिहारी के पास गए थे. सलमान जिस समय डायरेक्टर के पास गए तो उस समय वो ‘बीवी हो तो ऐसी’ (1988) का डायरेक्शन कर रहे थे. हालांकि इस फिल्म के लिए जे. के. बिहारी को एक साइड एक्टर की जरूरत थी, जो फिल्म में रेखा के देवर का रोल कर सके. इसके बाद डायरेक्टर ने सलमान को इस रोल के लिए सिलेक्ट कर लिया.

सलमान खान की पहली फिल्म कौनसी है?

बॉलीवुड में सलमान की पहली फिल्म की बात करें तो ये ‘बीवी हो तो ऐसी’ है. हालांकि इस फिल्म में सलमान ने साइड रोल किया था, इसलिए इसे उनकी लीड रोल वाली पहली फिल्म नहीं माना जाता है. लीड रोल वाली उनकी पहली फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ है.

First published on: Dec 26, 2025 08:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.