TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

Happy Teachers Day 2023: बॉलीवुड की हसीन टीचर्स, जिन पर स्टूडेंट्स भी हार बैठे दिल

Happy Teachers Day 2023: 5 सितंबर को टीचर्स डे (Happy Teachers day 2023) मनाया जाता है। इस दिन सभी स्टूडेंट्स अपने टीचर्स के लिए गिफ्ट खरीदते हैं और उन्हें विश करते हैं। लेकिन बॉलीवुड की कुछ ऐसी टीचर्स भी हैं जिनके प्यार में स्टुडेंट्स ही अपना दिल हार बैठे। इन फिल्मों में छात्र और शिक्षक […]

Image Credit: Google
Happy Teachers Day 2023: 5 सितंबर को टीचर्स डे (Happy Teachers day 2023) मनाया जाता है। इस दिन सभी स्टूडेंट्स अपने टीचर्स के लिए गिफ्ट खरीदते हैं और उन्हें विश करते हैं। लेकिन बॉलीवुड की कुछ ऐसी टीचर्स भी हैं जिनके प्यार में स्टुडेंट्स ही अपना दिल हार बैठे। इन फिल्मों में छात्र और शिक्षक के बीच के उस रिश्ते को दिखाया गया है जो दिल से दिल का रिश्ता होता है। रियल लाइफ में भी कई बार ऐसा होता है कि स्टूडेंट को अपने टीचर से ही क्रश हो जाता है। आज टीचर डे के इस खास दिन पर हम आपको उन एक्ट्रेसस के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी अदाओं पर स्टूडेंट्स अपना दिल दे बैठे हैं। आइए जानते हैं कि वो कौन सी हसीन टीचर हैं। यह भी पढ़ें: इन फिल्मों में Teacher के सामने Students भूले अपनी मर्यादा, कर बैठे ऐसी गलतियां

सुष्मिता सेन  (Happy Teachers Day 2023)

फिल्म ‘मैं हूं ना’ में सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने एक टीचर का रोल प्ले किया है। इस फिल्म में जब सुष कॉलेज में साड़ी पहन ग्लैमरस अंदाज में एंट्री करती हैं तो स्टूडेंट बहकर आए शाहरुख खान उनपर अपना दिल हार बैठते हैं। [caption id="attachment_362039" align="aligncenter" ] Image Credit: Google[/caption] वो अपनी टीचर पर ही फिदा हो जाते हैं और उन्हें अपने दिल में बसा लेते हैं।

ऐश्वर्या राय बच्चन

ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) ने फिल्म में ‘शब्द’ में एक टीचर का रोल अदा किया है। फिल्म में ऐश एक मैरिड टीचर होती हैं लेकिन फिर भी [caption id="attachment_362040" align="aligncenter" ] Image Credit: Google[/caption] उनकी खूबसूरती स्टूडेंट्स की आंखों में बस जाती है और वो अपनी टीचर पर ही लट्टू हो जाते हैं।

चित्रांगदा सिंह

बात चित्रांगदा सिंह (Chitrangada Singh) की करें तो उन्होंने भी फिल्म ‘देसी बॉइज’ में एक टीचर का किरदार निभाया है। आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि अपने बोल्ड अंदाज से लोगों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस ने टीचर के रोल में कितने दिलों पर छुरियां चलाई होंगी। [caption id="attachment_362041" align="aligncenter" ] Image Credit: Google[/caption] जी हां आपने सही समझा, फिल्म में ऐसी ग्लैमरस टीचर को देख अक्षय कुमार तक का ईमान डोल जाता है जो एक स्टूडेंट होते हैं।

करीना कपूर

फिल्म ‘कुर्बान’ में करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने भी एक ऐसी टीचर का रोल अदा किया है जो बेहद क्यूट सी होती है। [caption id="attachment_362042" align="aligncenter" ] Image Credit: Google[/caption] उनकी ब्यूटी और ब्रेन पर स्टूडेंट्स अपना दिल हार बैठते हैं।

आयशा टाकिया  (Happy Teachers Day 2023)

फिल्म 'पाठशाला' में टीचर का किरदार निभाने वाली आयशा टाकिया (Ayesha Takia) को भी फैंस ने बेहद पसंद किया। सभी ने उनकी खूब तारीफ की। [caption id="attachment_362043" align="aligncenter" ] Image Credit: Google[/caption] अरे भाई ऐसी टीचर हो तो क्लास बंक करने के बारे में सोचना भी पाप है।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.