Haaniya Ve Song Teaser: अजय देवगन (Ajay Devgn), सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और रकुलप्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) स्टारर फिल्म ‘थैंकगॉड’ (Thank God) का पैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बीते दिनों इस फिल्म का ट्रेलर, टीजर और पहला गााना रिलीज किया जा चुका है। अब हाल ही में ‘थैंकगॉड’ के मेकर्स ने फिल्म के दूसरे गाने ‘हानिया वे’ (Haaniya Ve) का टीजर आउट कर दिया है। ये एक रोमांटिक सॉन्ग है, जिसको सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुलप्रीत पर फिल्माया गया है।
यहाँ पढ़िए – Bollywood Vs South: ऐश्वर्या राय बच्चन का बड़ा बयान, बोलीं- सभी बाधाएं टूट रही हैं…
इश्क में खोए सिद्धार्थ मल्होत्रा-रकुलप्रीत
‘हानिया वे’ (Haaniya Ve) गाने के टीजर में रकुलप्रीत सिंह और सिद्धार्थ मल्होत्रा कभी घर में, तो कभी समंदर किनारे रोमांटिक होते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों स्टार्स एक-दूसरे के इश्क में खोए हुए हैं। इस दौरान रकुलप्रीत और सिद्धार्थ की केमिस्ट्री ऑन स्क्रीन बेहद प्यारी दिख रही है। ‘हानिया वे’ (Haaniya Ve) गाने को Jubin Nautiyal ने अपनी मधुर आवाज दी है। जबकि गाने के बोल Rashmi Virag ने लिखे हैं। वहीं गाने को संगीत से Tanishk Bagchi ने सजाया है। बता दें कि ‘हानिया वे’ फुल सॉन्ग कल यानि 28 सितंबर को रिलीज किया जाएगा।
Thank God रियल लाइफ ड्रामा पर आधारित
‘थैंकगॉड’ की बात करें तो फिल्म एक रियल लाइफ ड्रामा पर आधारित है। इस फिल्म में अजय देवगन ‘चित्रगुप्त’ के किरदार में नजर आएंगे। वहीं, फिल्म में रकुल, सिद्धार्थ की पत्नी और एक पुलिस इंस्पेक्टर का किरदार निभाती हुई दिखाई देंगी। जहां एक तरफ सिद्धार्थ मल्होत्रा इस फिल्म में पहली बार अजय देवगन के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। इतना ही नहीं रकुल प्रीत सिंह के साथ अजय की ये तीसरी मूवी होगी। बताते चलें कि ‘थैंकगॉड’ इसी साल 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों पर रिलीज होगी।
यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें