Govinda in Avatar 3 Viral Video: जेम्स कैमरून की नई फिल्म ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर जमकर तहलका मचा रही है. इस फिल्म को भारत में 18 दिसंबर को रिलीज किया गया. इस फिल्म को भारत में भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. अब तक फिल्म ने भारत में 86 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. हालांकि इसी बीच इस फिल्म केकई सीन सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहे हैं. फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा का कैमियो होने का दावा किया जा रहा है. जहां इस सीन ने फैंस का एक्साइटमेंट भी बढ़ा दिया है. हालांकि इसी बीच फैंस काफी कंफ्यूजन में हैं कि क्या सही में गोविंदा ने इस फिल्म में काम किया है नहीं. आइए जानते हैं वायरल सीन की हकीकत…
‘अवतारः फायर एंड ऐश’ में गोविंदा का कैमियो?
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें दिखाया जा रहा है कि एक थियेटर में ‘अवतार 3’ मूवी चल रही है. जहां मूवी का एक सीन वायरल वीडियो में दिखाया गया है, जिसमें गोविंदा नजर आ रहे हैं. वायरल क्लिप में गोविंदा को नीले रंग का ‘नावी’ बनकर अपनी फिल्म ‘दीवाना मस्ताना’ का मशहूर डायलॉग “हटा सावन की घटा” बोलते दिखाया गया है. वहीं इसी के साथ फिल्म का एक और वीडियो क्लिप भी वायरल हो रहा है, जिसमें गोविंदा “मां मैं वर्षों से भूखा हूं” डायलोग बोलते नजर आ रहे हैं. उनके इस तरह के कई क्लिप बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
Govinda performance pic.twitter.com/1QaQ7VEDFq
— Wellu (@Wellutwt) December 22, 2025
क्या है वायरल वीडियो की हकीकत?
सोशल मीडिया पर ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ में गोविंदा के कैमियो होने का दावा करने वाले का वीडियो वायरल हो रहे हैं, वह पूरी तरह से फर्जी हैं. बता दें कि इसे AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) और डीपफेक की मदद से बनाया गया है. इसमें गोविंदा के चेहरे को बड़ी चतुराई से फिल्म के असली किरदारों पर चिपका दिया गया है. ऐसे में यह वीडियो क्लिप्स पूरी तरह से फर्जी हैं. कुल मिलाकर गोविंदा ने ‘अवतार 3’ में नहीं है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियोज AI जेनरेटेड हैं.
गोविंदा के किया था ये दावा
जब भी अवतार का कोई सीजन आता है तो गोविंदा चर्चाओं में आ जाते हैं. दरअसल ऐसा इसलिए है, क्योंकि गोविंदा ने एक बातचीत के दौरान बताया था कि उन्हें जेम्स कैमरून ने 2009 में रिलीज हुई ‘अवतार’ के पहले भाग में लीड रोल का ऑफर दिया था. हालांकि उन्होंने इस फिल्म को इसलिए ठुकरा दिया था, क्योंकि फिल्म में लीड रोल दिव्यांग था और शरीर पर नीला रंग भी लगाना था. उन्होंने यह भी दावा किया था कि उस फिल्म का टाइटल भी उन्होंने दिया था.