Thursday, 26 December, 2024

---विज्ञापन---

Good News: रकुल प्रीत सिंह जल्द बनने जा रही हैं जैकी भगनानी की दुल्हन, भाई ने साझा की डिटेल

Rakul preet Singh Jackky Bhagnani Wedding: बॉलीवुड में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है। कुछ समय पहले आलिया भट्ट (Alia Bhatt)और रणवीर कपूर (Ranveer Kapoor) ने अपने लव रिलेशन पर शादी की मोहर लगा दी है। उसके बाद ऋचा चड्ढा (Richa Chaddha) और अली फैजल (Ali Fazal) की शादी के बाद अब इंडस्ट्री […]

Good News: रकुल प्रीत सिंह जल्द बनने जा रही हैं जैकी भगनानी की दुल्हन, भाई ने साझा की डिटेल
Good News: रकुल प्रीत सिंह जल्द बनने जा रही हैं जैकी भगनानी की दुल्हन, भाई ने साझा की डिटेल

Rakul preet Singh Jackky Bhagnani Wedding: बॉलीवुड में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है। कुछ समय पहले आलिया भट्ट (Alia Bhatt)और रणवीर कपूर (Ranveer Kapoor) ने अपने लव रिलेशन पर शादी की मोहर लगा दी है। उसके बाद ऋचा चड्ढा (Richa Chaddha) और अली फैजल (Ali Fazal) की शादी के बाद अब इंडस्ट्री में एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul preet Singh) और प्रोड्यूसर जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) की शादी की चर्चा जोरों पर है। रकुल और जैकी भी जल्द ही अपने लव रिलेशन को एक नाम देने जा रहे हैं। इस बात की पुष्टि खुद रकुल के भाई ने करते हुए बड़ी बात कह दी है।

यहाँ पढ़िए – Karva Chauth 2022: रवीना टंडन, शिल्पा शेट्टी और महीप कपूर समेत इन हसीनाओं ने रखा करवा चौथ, देखें तस्वीरें-वीडियो

भाई अमन ने लगाई शादी पर मुहर

रकुल प्रीत सिंह और प्रोड्यूसर जैकी भगनानी के रिलेशन को लेकर चर्चा है कि अगले साल 2023 में दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। उनकी शादी की खबर पर मोहर खुद रकुल के भाई अमन ने लगाई है। रकुल ने अपनी और जैकी की शादी की बात सुनकर मजाकिया अंदाज में एक ट्वीट कर कहा कि मुझे तो इस बारे में कुछ भी नहीं पता। न ही किसी ने मुझे कोई क्लू दिया है। रकुल ने अपने इस ट्वीट में भाई अमन को टैग किया है। अमन ने अपनी बहन रकुल और जैकी के बारे में एक बड़ी ही शॉकिंग अनाउंसमेंट की है, दरअसल उन्होंने कहा कि रकुल और जैकी साल 2023 में शादी करने जा रहे हैं। अपने भाई के अनाउंसमेंट पर रकुल ने ट्वीट किया और कहा कि ‘अमन मुझे बता तो देते इस बारे में, तुमने मुझे इन्फॉर्म भी नहीं किया। मेरी लाइफ की ये खबर बहुत फनी है।’

Good News: रकुल प्रीत सिंह जल्द बनने जा रही हैं जैकी भगनानी की दुल्हन, भाई ने साझा की डिटेल

Good News: रकुल प्रीत सिंह जल्द बनने जा रही हैं जैकी भगनानी की दुल्हन, भाई ने साझा की डिटेल

शादी की तैयारियां शुरू!

हालांकि अभी उनकी शादी की खबरों पर कोई आधिकारिक मोहर नहीं लगी है। रकुल और जैकी के रिलेशन के बारे में उनके परिवारवालों को पता है और रिपोर्ट के अनुसार कहा जा रहा है कि दोनों के परिवारों में शादी की तैयारियां शुरू हो गई है। लेकिन अभी तक उनके शादी की कोई डेट और समय के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।

यहाँ पढ़िए – Karva Chauth 2022: करवा चौथ पर ये एक्टर और क्रिकेटर पत्नी के साथ रखते हैं व्रत, देखें लिस्ट

कैसे शुरू हुई रकुल और जैकी की लव स्टोरी

रकुल और जैकी काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। लेकिन उनके इस लव रिलेशन के बारे में इंडस्ट्री में बहुत कम लोग जानते हैं। रकुल ने एक इंटरव्यू में खुद बताया था कि वो और जैकी पड़ोस में रहते थे, लेकिन कभी उन दोनों में बातचीत नहीं हुई। लॉकडाउन के दौरान दोनों कॉमन फ्रेंड्स के जरिए मिले थे और धीरे-धीरे दोनों के मिलने का सिलसिला शुरू हो गया। और कब ये दोस्ती प्यार में बदल गई उन्हें पता ही नहीं चला। रकुल ने बताया कि जब उन दोनों को एक-दूसरे के साथ कम्फर्टेबल फील होने लगा तो उन लोगों ने दुनिया के सामने अपने प्यार का इजहार किया, और अब ये प्यार का रिलेशन शादी के रिलेशन में बदलेगा ये तो रकुल और जैकी ही जानें।

अमन भी हैं एक्टर

पता हो कि अमन तेलुगु फिल्म के एक्टर हैं, और बहुत जल्द वो फिल्म ‘रामराज्य’ में नजर आने वाले हैं जिसमें उनके साथ कृष्णा वामी और नीना पेल्लाडुथा नजर आएंगे।

यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें    

First published on: Oct 13, 2022 03:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.