Wednesday, 22 January, 2025

---विज्ञापन---

Harish Magon: ‘गोल माल’ फेम हरीश मैगन ने 79 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, मुंबई में ली आखिरी सांस

Harish Magon: साल 1979 में रिलीज हुई बॉलीवुड की क्लासिक फ़िल्म ‘गोल माल’ में बद्री नारायण का किरदार निभाने वाले एक्टर हरीश मैगन (Harish Magon) का 76 साल की उम्र में निधन हो गया है। अभी एक्टर की मौत की वजह का खुलासा नहीं हुआ है। 1 जुलाई को हुए उनके निधन की ख़बर सिने […]

Harish Magon
Harish Magon

Harish Magon: साल 1979 में रिलीज हुई बॉलीवुड की क्लासिक फ़िल्म ‘गोल माल’ में बद्री नारायण का किरदार निभाने वाले एक्टर हरीश मैगन (Harish Magon) का 76 साल की उम्र में निधन हो गया है। अभी एक्टर की मौत की वजह का खुलासा नहीं हुआ है। 1 जुलाई को हुए उनके निधन की ख़बर सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (CINTAA) ने अपने ऑफ़िशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है।

प्रवीण झा ने किया ट्वीट (Harish Magon)

एक्टर की मौत की खबर से इंडस्ट्री के कई सेलेब्स आहत हुए हैं। इस कड़ी में सिनेमा एक्सपर्ट प्रवीण झा ने ट्वीट कर हरीश मेगन को याद करते हुए लिखा है, ‘हरीश मेगन हिंदी सिनेमा में अपने कैमियोज़ के लिए याद किए जाएंगे। वे FTII से ग्रैजुएट थे और गुलज़ार के असिस्टेंट मेराज के क़रीबी दोस्त थे। इसी वजह से उन्हें फ़िल्म ‘आंधी’ के गाने में ब्रेक मिला और वे कैमरे के सामने आ गए’। आइए जानते हैं एक्टर की जिंदगी से जुड़ी कुछ बातें।

इन फिल्मों में किया काम

हरीश मैगन का जन्म 6 दिसंबर, 1946 को मुंबई में हुआ था। उन्होंने साल 1975 में ‘आंधी’ फ़िल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने ‘चुपके चुपके’, ‘ख़ुशबू’, ‘इंकार’, ‘मुकद्दर का सिकंदर’, ‘गोल माल’, ‘सत्ते पे सत्ता’, ‘नमक हलाल’ और ‘शहंशाह’ जैसी सुपरहिट फ़िल्मों में एक्टिंग कर अपना लोहा मनवाया। इसके साथ ही साथ वे टीवी इंडस्ट्री में भी हाथ आजमा चुके हैं। हरीश ने दूरदर्शन के मशहूर टीवी शो ‘वागले की दुनिया’में ‘भल्ला’ नाम का अहम किरदार निभाया था।

चलाते थे खुद का इंस्टीट्यूट

वे स्क्रीन पर भलेही एक्टिव न हो लेकिन मुंबई में ख़ुद के नाम से ‘हरीश मैगन एक्टिंग इंस्टीट्यूट’ चलाया करते थे। इसके अलावा वो रोशन तनेजा के एक्टिंग स्कूल में प्रशिक्षक भी थे। उनकी पत्नी पूजा मैगन विश्व प्रसिद्ध ‘श्रीराम मंत्री विद्यानिधि इन्फ़ोटेक अकादमी’ में काम करती हैं। वहीं एक्टर के बच्चें बेटा सिद्धार्थ और बेटी आरुषि है सिंगापुर में रहते हैं।

First published on: Jul 03, 2023 12:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.