Godfather: फिल्म ‘गॉडफादर’ (Godfather) काफी समय से चर्चाओं में बनी हुई हैं। फिल्म का फैंस को काफी लंबे समय से इंतजार है। मेगास्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) की ‘गॉडफादर’ में पहली बार उनके साथ सलमान खान (Salman Khan) स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाले हैं। दोनों की जोड़ी को देखने का फैंस में हाई बज बना हुआ है। वहीं अब इस फिल्म से एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें मेगास्टार चिरंजीवी और सलमान खान एक साथ नजर आ रहे हैं।
इस फिल्म से जुड़ा हर अपडेट मेकर्स अपने फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं। चिरंजीवी की आने वाली फिल्म गॉडफादर मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। इस फिल्म से चिरंजीवी का लुक भी सामने आ चुका है जिसने इंटरनेट का तापमान बढ़ा दिया था। इसके बाद अब चिरंजीवी और सलमान खान (Chiranjeevi And Salman Khan) की फोटो वायरल हो रही है जिसमें दोनों ने हाथ में गन ले रखी हैं और दोनों का दमदार अंदाज देखने को मिल रहा है।
ये फोटो फिल्म के शूटिंग सेट की है जो इस वक्त ट्रेंड कर रही हैं। इस फोटो को देखकर फैंस खुशी से झूम उठे हैं। इससे पहले चिरंजीवी ने अपने ट्विटर अकाउंट से पोस्ट शेयर किया था जिसमें सलमान और चिरंजीवी के गाने की एक झलक दिखाई गई है। इसके साथ मेगास्टार ने लिखा, भाई के साथ पैर मिलाते हुए @BeingSalmanKhan #भगवान के लिए @प्रभुदेवा डांसिंग, उनकी कोरियोग्राफी सर्वश्रेष्ठ है! एक निश्चित शॉट आई दावत।’
Megastar #Chiranjeevi and @BeingSalmanKhan on the sets of #GodFather @KChiruTweets #MegastarChiranjeevi pic.twitter.com/jHt59en4Cp
— Chiranjeevi Army (@chiranjeeviarmy) August 7, 2022
एक रिपोर्ट में ये भी कहा जा रहा है, फिल्म में नयनतारा (Nayanthara) भी एक अहम भूमिका में नजर आएंगी साथ ही फिल्म में पुरी जगन्नाथ भी कैमियो करते दिखेंगे। चिरंजीवी की इस फिल्म को कोनीडेला प्रोडक्शन कंपनी और सुपर गुड फिल्म्स प्रोड्यूस कर रहे है जो कि मलयालम फिल्म लूसीफर का हिंदी रीमेक है। इस वहीं अब देखना है कि ये फिल्म पर्दे पर कितना तहलका मचाती है।