Genelia D Souza Birthday एक्टिंग के साथ स्पोर्ट्स में भी माहिर हैं एक्ट्रेस, ‘नाम’ के पीछे छिपा है ये राज, जानें अनसुने किस्से
Genelia D Souza Birthday: बॉलीवुड की क्यूट सी एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा (Genelia D Souza) अपनी शानदार एक्टिंग और क्यूटनेस के लिए जानी जाती हैं। उनकी प्यारी सी स्माइल लाखों लोगों के दिलों को पलभर में धड़का देती है। एक्ट्रेस ने कई तमिल और बॉलीवुड फिल्मों में अपने हुनर का परिचय दिया है।
आज जेनेलिया का जन्मदिन है। उनका जन्म 5 अगस्त साल 1987 को हुआ था। आज उनके जन्मदिन के अवसर पर हम आपको कुछ दिलचस्प बातों के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं आपकी चहेती जेनेलिया की लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातें।
यह भी पढ़ें: लव गुरु को ही दिल दे बैठीं थी Kajol, फेमस है Love Story
एक्ट्रेस के नाम के पीछे छिपा है ये राज (Genelia D Souza Birthday)
आपकी फेवरेट जेनेलिया मंगोलिया कैथोलिक परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके नाम का मतलब यूनीक है। एक इंटरव्यू जेनेलिया ने बताया था कि, उनका नाम उनके माता-पिता का अंश है। जेनेलिया की मां का नाम जेनेट और पिता का नाम नील। क्या आप जानते हैं कि जेनेलिया का निक नेम भी है। अब आप भी जानने के लिए उत्सुक होंगे कि वो नाम क्या है तो हम आपको बता दें कि उनका निक नेम 'गीनू' है इस नाम से उनके नियरेस्ट और डियरेस्ट उन्हें बुलाते हैं।
अमिताभ के साथ की पहली बार स्क्रीन शेयर
आपको बता दें कि जेनेलिया ने पहली बार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ एक एड में काम किया था। उस वक्त वो महज 15 साल की थीं। आपने उनका एड तो देखा ही होगा दरअसल वो पार्कर पेन का एड था जिसमें वो बहुत ही प्यारी लग रही थीं।
चुलबुली सी जेनेलिया ने साल 2003 में फिल्म 'तुझे मेरी कसम' से बड़े पर्दे पर एंट्री मारी। पता हो कि उनकी पहली ही फिल्म में उनके साथ रितेश देशमुख ने काम किया था। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही एक्ट्रेस ने अपनी पढ़ाई पूरी की थी।
यह भी पढ़ें: अगस्त में ये फिल्में देंगी सिनेमाघरों पर दस्तक, फैंस की बढ़ रही है एक्साइटमेंट
स्पोर्टस में भी हैं माहिर (Genelia D Souza Birthday)
अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों को अपना दीवाना बनाने वाली जेनेलिया एक्टिंग के साथ-साथ स्पोर्टस में भी माहिर थीं। पता हो कि वो एक समय नेशनल लेवल फुटबॉल प्लेयर रह चुकीं हैं। लेकिन अब उन्होंने एक्टिंग पर ही अपना ध्यान लगा रखा है।
पहली ही फिल्म में रितेश और जेनेलिया को हो गया था प्यार
बताते चलें कि जेनेलिया ने रितेश देशमुख के साथ पहली फिल्म 'तुझे मेरी कसम' में काम किया था। इसी दौरान दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया। करीब 9 साल डेटिंग करने के बाद उन्होंने 3 फरवरी साल 2012 में शादी कर ली। अब इनके दो बेटे रियान और राहिल हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.