Monday, October 2, 2023
-विज्ञापन-

Gadar 2 Day 6 Box Office Collection: तारा सिंह का चमका हथौड़ा, छठे दिन किया इतने करोड़ का कारोबार

Gadar 2 Day 6 Box Office Collection: सनी देओल और अमीषा पटेल की गदर 2 ने सिनेमाघरों पर धूम मचाई हुई है। इसका 6 दिन का कलेक्शन सामने आ गया है।

Gadar 2 Day 6 Box Office Collection: तारा सिंह (Tara Singh) और सकीना (Sakina) की फिल्म गदर 2 (Gadar 2) इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। हर दिन फिल्म की कमाई में अच्छा खासा इजाफा हो रहा है। थिएटर के आगे दर्शकों की लंबी लाइन को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि तारा और सकीना का जादू उनके सिर चढ़कर बोल रहा है। गदर 2 ने अपने आपको 200 करोड़ के क्लब में तो शामिल कर ही लिया है, अब ये बहुत जल्द  300 करोड़ के क्लब में शामिल होने की तैयारी में है। 15 अगस्त को फिल्म ने 228 करोड़ का कारोबार कर लिया था, अब इसका छठे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है। तो आइए जानते हैं कि गदर 2 ने अब तक कितने करोड़ का बिजनेस कर लिया है।

यह भी पढ़ें: Gadar 2 की रिलीज बाद गदर 3 को लेकर सनी के रील लाइफ बेटे ने किया बड़ा खुलासा, सुनकर हो जाएंगे हैरान

गदर 2 ने छठे दिन कमाए इतने करोड़ रुपये  (Gadar 2 Day 6 Box Office Collection)

आपको बता दें कि सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) स्टारर फिल्म गदर 2 ने सिनेमाघरों में धूम मचा रखी है। वीकेंड हो या वर्किंग डे लोग फिल्म देखने जा रहे हैं। सभी को फिल्म इतनी पसंद आ रही है कि थिएटर से बाहर आने के बाद भी उनके जेहन में सकीना और तारा सिंह ही घूम रहे हैं। अब फिल्म की कमाई की बात करें तो, सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘गदर 2’ छठे दिन (Gadar 2 Day 6 Box Office Collection) करीब 30 करोड़ का कारोबार कर सकती है। ऐसे में वो 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। बात टोटल कलेक्शन की करें तो 258.98 करोड़ हो जाएगा।

एक नजर ओपनिंग डे से अब तक के कलेक्शन पर

11 अगस्त 2023 यानी शुक्रवार को फिल्म ने 40.1 करोड़ का बिजनेस किया था।
12 अगस्त 2023 यानी शनिवार को फिल्म ने अपने खाते में 43.08 करोड़ की कमाई की थी।
13 अगस्त 2023 यानी रविवार को फिल्म ने 51.70 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की।
14 अगस्त 2023 यानी सोमवार को फिल्म ने 33 करोड़ रुपये की कमाई कर बढ़त हासिल की थी।
15 अगस्त 2023 यानी मंगलवार को फिल्म ने 55.5 करोड़ का बिजनेस किया।
16 अगस्त 2023 यानी बुधवार को फिल्म ने 30 करोड़ का बिजनेस किया।
अब गदर 2 का टोटल कलेक्शन 258.98 करोड़ हो जाएगा।

फैंस को खूब भा रही है तारा सिंह और सकीना की जोड़ी

आपको बताते चलें कि फिल्म गदर 2 हर दिन अपनी कमाई में तेजी से इजाफा कर रही है। फैंस को फिल्म में तारा सिंह के रूप में सनी देओल और सकीना के रूप में अमीषा पटेल की जोड़ी बेहद शानदार लग रही है। हर कोई मूवी में उनके काम की तारीफ कर रहा है। आने वाले दिनों में उम्मीद लगाई जा सकती है कि ये अच्छी खासी कमाई करेगी।

Latest

Don't miss

पाक एक्ट्रेस Mahira Khan ने रचाई दूसरी शादी, किंग खान संग रोमांस कर बटोर चुकी हैं सुर्खियां

Shah Rukh Khan Actress Mahira Khan Second Wedding: पाकिस्तान फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस माहिरा खान (Mahira Khan) किसी इंट्रोडक्शन की मोहताज नहीं हैं।...

Fukrey 3 Collection Day 4: ‘फुकरे 3’ की टोली ने रविवार को काटा बवाल, चौथे दिन छापे इतने करोड़

Fukrey 3 Collection Day 4: 'फुकरे 3' (Fukrey 3 ) फुकरे फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट है, जो 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई...

Asha Parekh Birthday: शादीशुदा मर्द के प्यार में पागल थीं एक्ट्रेस, तन्हाई में काटी जिंदगी, क्यों डरते थे लोग?

Asha Parekh Birthday: 60-70 के दशक की बेहतरीन एक्ट्रेस की बात हो तो आशा पारेख (Asha Parekh) का नाम सबसे ऊपर आता है। एक...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here