Gadar 2 Day 22 Box Office Collection: सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म गदर 2 (Gadar 2) ने 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक दी है। अब फिल्म को रिलीज हुए 22 दिन हो चुके हैं। लेकिन फिल्म की कमाई बरकरार है। फैंस को फिल्म में तारा सिंह और सकीना की जोड़ी बेहद पसंद आ रही है। मूवी में एक्शन और रोमांस का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिला है जो सभी को बेहद पसंद आ रहा है। अब गदर 2 का 22वें दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है, जो ये बता रहे हैं कि अभी भी तारा सिंह के हथौड़े में दम है। आइए जानते हैं कि 22वें दिन गदर 2 ने अपने खाते में कितने करोड़ रुपये जमा किए।
यह भी पढ़ें: Shahrukh Khan की Jawaan का एक्टर क्यों सड़क पर कपड़े धोने को हुआ मजबूर? कपिल शर्मा भी थे फैन
‘गदर 2’ ने 22वें दिन किया इतने करोड़ का कारोबार
तारा सिंह और सकीना की ‘गदर 2’ में एक्शन और रोमांस दोनों का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिला है।सभी फैंस को फिल्म की कहानी बहुत पसंद आई है, यही वजह है कि फिल्म अभी भी अच्छी कमाई कर रही है। अब फिल्म को रिलीज हुए 22 दिन हो चुके हैं ऐसे में 22वें दिन कलेक्शन भी सामने आ गया है। sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक ‘गदर 2’ ने 22वें दिन करीब 4 करोड़ की कमाई की है, जिसके बाद फिल्म का कलेक्शन करीब 485.85 करोड़ हो गया है।
‘गदर 2’ की अब तक की कमाई (Gadar 2 Day 22 Box Office Collection)
11 अगस्त- 40.1 करोड़
12 अगस्त- 43.08 करोड़
13 अगस्त- 51.70 करोड़
14 अगस्त- 33 करोड़ रुपये
15 अगस्त- 55.5 करोड़
16 अगस्त- 30 करोड़
17 अगस्त- 23 करोड़
18 अगस्त- 19.5
19 अगस्त 30 करोड़
20 अगस्त 40 करोड़
21 अगस्त करीब 14 करोड़
22 अगस्त 11.50 करोड़
23 अगस्त 10 करोड़
24 अगस्त 8.20 करोड़
25 अगस्त 6.70 करोड़
26 अगस्त 12.50 करोड़
27 अगस्त 17 करोड़
28 अगस्त 5 करोड़
29 अगस्त 5.10 करोड़ रुपये
30 अगस्त 8.75 करोड़ रुपये
31 अगस्त 7.50 करोड़
1 सितंबर करीब 4 करोड़ रुपये
‘गदर 2’ स्टार कास्ट (Gadar 2 Day 22 Box Office Collection)
आपको बताते चलें कि ‘गदर 2’ में तारा सिंह और सकीना के किरदार ने लोगों के दिल को छू लिया है। फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें सनी देओल, अमीषा पटेल (Ameesha Patel), उत्कर्ष शर्मा (Utkarsh Sharma)और डॉली बिंद्रा ने अपनी अदाकारी का हुनर दिखाया है। फिल्म का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया है। तारा सिंह और सकीना की जोड़ी ने लोगों को उनका दीवाना बना दिया है।