Gadar 2 Day 11 Box Office Collection: सनी देओल (Sunny Deol) की गदर 2 (Gadar 2) की कमाई की आंधी सोमवार को भी बरकरार रहा। फिल्म को रिलीज हुए 11 दिन हो चुके हैं लेकिन अभी भी दर्शकों के सिर से तारा सिंह और सकीना अमीषा पटेल (Ameesha Patel) का खुमार नहीं उतरा है। हर दिन फिल्म अपने कारोबार में तेजी से इजाफा करती जा रही है। गदर 2 ने 8वें दिन ही अपने आपको 300 करोड़ के क्लब में शामिल कर लिया था, अब बहुत जल्द वो 400 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है। इसी बीच फिल्म के 11वें दिन यानी सोमवार का कलेक्शन भी सामने आ गया है। तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने 11वें दिन यानी सोमवार को कितने करोड़ की कमाई की है।
गदर 2 ने 11वें दिन किया इतने करोड़ का कारोबार (Gadar 2 Day 11 Box Office Collection)
गदर 2 साल 2001 में आई फिल्म गदर एक प्रेम कथा का सीक्वल है जो साल 2023 में रिलीज हुई है। इस फिल्म में तारा सिंह के रोल में सनी देओल और सकीना के रोल में अमीषा पटेल की एक्टिंग ने सभी का दिल जीत लिया है। हर कोई उनके काम की तारीफ कर रहा है। गदर 2 ने कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ते हुए 8वें दिन ही 300 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली थी। अब फिल्म के 11वें दिन का अनुमानित कलेक्शन भी सामने आ गया है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘गदर 2’ अपनी रिलीज के 11वें दिन अनुमानित 13 करोड़ रुपयों की कमाई कर की है। इसी के साथ ‘गदर 2’ का कुल कलेक्शन 388.10 करोड़ रुपये हो गया है।
किस दिन कितने का किया कारोबार
11 अगस्त- 40.1 करोड़
12 अगस्त- 43.08 करोड़
13 अगस्त- 51.70 करोड़
14 अगस्त- 33 करोड़ रुपये
15 अगस्त- 55.5 करोड़
16 अगस्त- 30 करोड़
17 अगस्त- 23 करोड़
18 अगस्त- 19.5
19 अगस्त 30 करोड़
20 अगस्त 40 करोड़
21 अगस्त करीब 14 करोड़
जल्द शामिल हो सकती है 400 करोड़ के क्लब में
आपको बताते चलें कि सनी देओल की गदर 2 की धुंआधार कमाई ने 8वें दिन ही 300 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली थी। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि ये बहुत जल्द 400 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर सकती है।
इसका मतलब है कि फिल्म 400 करोड़ की बॉर्डर लाइन पर पहुंच गई है। अब बस इंतजार है तो एंट्री का तो वो भी जल्द होने वाली है।