Ram Gopal Varma: बॉलीवुड फिल्म मेकर राम गोपाल वर्मा को लेकर ऐसी खबर सामने आई थी कि वो 2024 का लोक सभा चुनाव लड़ने वाले हैं। बीते दिन 14 मार्च को ऐसी खबर सामने आई थी फिल्म मेकर आंध्र प्रदेश के पीथापुरम सीट से चुनाव लड़ने वाले हैं। हालांकि, अब इन खबरों को खुद राम गोपाल वर्मा ने खारिज किया है।
पोस्ट शेयर कर लगाया अफवाहों पर विराम
राम गोपाल वर्मा ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर खुद इन अफवाहों पर विराम लगाया है। उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि इसका गलत मतलब निकाला गया है। उन्होंने आगे लिखा कि उस ट्वीट से मेरा मतलब था कि मैं एक शॉट फिल्म में हिस्सा ले रहा हूं और उस फिल्म को पीथापुरम में सूट किया जाएगा। उन्होंने आगे लिखा, मैं उनके लिए मांफी नहीं मांगूंगा। क्योंकि मैंने कहीं भी चुनाव शब्द का इस्तेमाल नहीं किया है।
For all those dumbos who misread this tweet , I meant that I was taking part in a short film CONTEST in which I am submitting my entry which I shot in Pithapuram ..No I am not sorry for this miscommunication because I dint even mention the word election and the media jumped into… https://t.co/58AcEofkl8
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) March 15, 2024
इस वजह से उड़ी थी चुनाव लड़ने की अफवाह
दरअसल, बीते दिन खबर सामने आई थी कि फिल्म मेकर राम गोपाल वर्मा लोक सभा चुनाव लड़ने वाले हैं। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसके बाद ऐसी अफवाहें सामने आने लगी थी। उन्होंने लिखा था कि मैं ये फैसला अचानक लिया है। बेहद खुशी के साथ मैं ये आप सबके साथ साझा कर रहा हूं। आई एम कॉन्टेस्टिंग फ्रॉम पीथापुरम।
SUDDEN DECISION..Am HAPPY to inform that I am CONTESTING from PITHAPURAM 💪💐
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) March 14, 2024
नहीं किया चुनाव शब्द का इस्तेमाल
हालांकि, अपने इस ट्वीट में उन्होंने चुनाव जैसे शब्द का इस्तेमाल नहीं किया है। मगर उनके इस ट्वीट का लोगों ने कुछ और ही मतलब निकाल लिया कि राम पीथापुरम सीट से लोक सभा का चुनाव लड़ने वाले हैं।