Fighter First Look Poster: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की ‘फाइटर’ का फर्स्ट पोस्टर आउट, इस दिन होगी रिलीज
Fighter
Fighter First Look Poster: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) काफी दिनों ने अपनी फिल्म 'फाइटर' (Fighter) को लेकर चर्चाओं में बने हुए है और अब इस फिल्म का पहला पोस्टर आउट हो गया है जिसे देखने के बाद फैंस में फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की ये पहली फिल्म है जिसमें वो एक साथ पर्दे पर नजर आएंगे।
एक्टर ने शेयर किया पोस्ट
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें फिल्म 'फाइटर' का पहला लुक देखने को मिल रहा है। पोस्टर में आप देख सकते है कि फाइटर प्लेन नजर आ रहे है जो आसमान में दिख रहे है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए एक्टर ने एक कैप्शन भी लिखा है। ऋतिक रोशन ने कैप्शन में लिखा कि,'25 जनवरी 2024 को आपसे सिनेमाघरो में रिलीज।' इससे ये साफ हो गया कि ये फिल्म इसी दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
यहाँ पढ़िए – Sonam Kapoor Video: ब्लैक लुक में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं सोनम कपूर, मां बनने के बाद भी लगी 'स्टनिंग'
जानें कब होगी रिलीज
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने भी अपनी आने वाली फिल्म 'फाइटर' का पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर को एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने एक खास कैप्शन भी लिखा है। दीपिका पादुकोण ने पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, 'अपनी कुर्सी की सीट बेल्ट बांध लें!' इसी के साथ लिखा कि, 'भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म, 25 जनवरी, 2024 को रिलीज!' #FIGHTER भी लिखा। आपको बता दें, फिल्म में अनिल कपूर (Anil Kapoor) भी अहम किरदार में नजर आएंगे।
यहाँ पढ़िए – Alia Bhatt's Delivery Date Confirmed: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर कब बनेंगे माता-पिता? तारीख का हुआ खुलासा
एक्शन करते दिखेंगे स्टार्स
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को पहली बार एक साथ स्क्रीन पर देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म में एक्ट्रेस का जबरदस्त एक्शन भी देखने को मिलेगा और ऐसा किरदार पहले कभी पर्दे पर देखने को नहीं मिला होगा। जानकारी है कि, 'फाइटर' 15 नवंबर से पहले शेड्यूल की शूटिंग शुरु करेंगे। वहीं अब देखना है कि ऋतिक और दीपिकाकी जोड़ी पर्दे पर कितना तहलका मचाती है और इस फिल्म में दोनों की जोड़ी को फैंस कितना पसंद करते हैं।
यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.